Himachal News: आईजीएमसी के सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में भड़की आग, बड़ा हादसा टला
सुरक्षा कर्मियों की सूजबूझ से बड़ा हादसा होने से टला
आग लगने से अस्पताल में मौजूद लोगों में मची अफरा तफरी
स्टाफ रिपोर्टर-शिमला।
आईजीएमसी में शुक्रवार शाम को अस्पताल परिसर के साथ लगते सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में अचानक आग भड़क गई। आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मी सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार आईजीएमसी में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में डिजल टैंक के पास अचानक आग लग गई। जिसके चलते बी-ब्लॉक में धुंआ ही धुंआ फैल गया और वहां मौजूद मरीजों व कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि डिजल टैंक के पास एक कैनी पड़ी हुई थी, जिसमें आग लग गई थी। लेकिन गनीमत रही की डिजल टैंक में आग नहीं लगी और आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। यहां पर साथ ही में सेंट्रल हीटिंग सिस्टम भी है। इससे आग पूरे बी-ब्लॉक में फैल सकती थी। अगर इस भवन में आग फैलती तो जानी नुकसान भी हो सकता था। आईजीएमसी के बी-ब्लॉक में चिल्ड्रन वार्ड, आपातकालीन वार्ड, सर्जरी वार्ड सहित अन्य वार्ड हैं। इसके साथ ही ऑफिस भी बने हुए है। लेकिन, जैसे ही आग भड़की सुरक्षा सुरक्षाकर्मियों ने एकदम से स्थिति को संभाला लिया और आग पर काबू पा लिया। अस्पताल के सेंट्रल हीटिंग सिस्टम रूम में आग कैसे लगी, आईजीएमसी प्रशासन द्वारा इसको लेकर जांच की जा रही है।