Himachal News: शाहपुर के रेहलु गांव निवासी कर्ण सेना में लेफ्टिनेंट, रोशन किया क्षेत्र का नाम

By: Dec 6th, 2022 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—धर्मशाला

शाहपुर क्षेत्र के रेहलु गांव निवासी कर्ण सिंह ने सेना में लेफ्टिनेंट का ओहदा पाकर अपने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सेना में सर्विस कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बने कर्ण सिंह ने भारतीय सैन्य अकादमी आईएमए देहरादून से कमीशन प्राप्त किया है। अब वह अपनी सेवाएं रिकॉर्ड ऑफिसर के रूप में देंगे। लैफ्टिनेंट कर्ण की यह तीसरी पीढ़ी है जो सेना में सेवाएं दे रही है। उनके दादा शाली राम चौहान सेना में हवलदार थे। कर्ण के चाचा सूबेदार कश्मीर सिंह सेना में सेवाएं दे रहे हैं और कर्ण स्वयं भी 17 डोगरा में हवलदार रैंक पर कार्यरत थे, अब इन्होंने एसएसबी टेस्ट कपूरथला से पास किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, पत्नी, बहनों और 17 डोगरा के अफसरों को दिया है। कर्ण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय रेहलु से प्राप्त की और स्नातकोत्तर की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला से की और राजनीति शास्त्र में एमए. हैं। उनके लेफ्टिनेंट बनने पर समूचे शाहपुर क्षेत्र के युवाओं में जोश व उत्साह है और बधाइयां देने वालों का तांता लग रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App