सिक्योरिटी में नौकरी चाहिए, तो आएं बरठीं

By: Dec 3rd, 2022 12:12 am

एसआईएस कंपनी बेरोजगार युवाओं को देगी रोजगार; चार को बरठीं, पांच-छह को शाहतलाई, झबोला में शिविर

कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर
एसआईएस कंपनी जिला के बेरोजगार युवाओं को सिक्योरिटी में नौकरी देगी। इसके लिए कंपनी की ओर से शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कंपनी की पात्रता पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से चयनित किया जाएगा। बाकायदा कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद स्थायी तैनाती भी दी जाएगी। लेकिन इससे पहले अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से निर्धारित की गई तमाम औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। जानकारी के अनुसार एसआईएस इंडिया लिमिटेड रिजनल ट्रेनिंग अकादमी झबोला, बिलासपुर के तत्त्वावधान में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाने के लिए चार दिसंबर 2022 को ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरठीं और पांच व छह दिसंबर को रिजनल ट्रेनिंग सेंटर झबोला, शाहतलाई में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहु राष्ट्रीय कंपनी है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे देश व विदेशों में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी। शिविर का आयोजन कोविड 19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेस्टिंग के अलावा मास्क के प्रयोग के साथ किया जाएगा। कंपनी की ओर से सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शरिरिक मापदंड लंबा 168 सेमी, सीना 80-85 सेमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच व वजन 56 किलोग्राम से ज्यादा व 90 किलोग्राम से कम होना चाहिए। योग्यता हाई स्कूल पास होनी चाहिए। कंपनी की ओर से निर्धारित तिथि, निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अभ्यर्थी बेहतर रोजगार हासिल कर सकते हैं। उधर, एसआईएस कंपनी के सिक्योरिटी इंजार्ज जय किशन ने बताया कि कंपनी की ओर से समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बेरोजगार युवकों से आग्रह किया है कि उक्त निर्धारित तिथियों को अपनी सुविधानुसार संबधित स्थान में पंजीकरण करवाने के लिए पहुंचे। पंजीकरण करवाने के लिए 350 रुपए की राशि की अदायगी करनी होगी। पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग रिजनल ट्रेनिंग सेंटर झबोला, जिला बिलासपुर भेजा जाएगा। इसके बाद उन्हें तैनाती स्थानों पर सुरक्षा के कार्य में स्थायी तैनाती दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App