चगांव और कल्पा में महिलाओं को बांटी अधिकारों-कत्र्तव्यों की जानकारी

By: Dec 6th, 2022 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रिकांगपिओ
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर द्वारा एडीआर भवन रिकांगपिओ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला मंडल चगांव व कल्पा की महिलाओं ने भाग लिया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण किन्नौर निशांत वर्मा ने कहा कि इस विधिक साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य महिला मंडलों के माध्यम से जिला की महिलाओं व ग्रामीणों को उनके अधिकारों व कत्तव्यों के साथ-साथ कानूनी तौर पर साक्षर बनाना है। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य दूर-दराज क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जो आर्थिक दृष्टि से गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग (अनुसूचित जाति/जनजाति), महिलाएं, असहाय, नाबालिग बच्चे, ऐसी महिलाएं व बुजुर्ग व्यक्ति जिनका कोई सहारा नही है, तथा जिन्हें बुढ़ापे में अकेला छोड़ दिया जाता है, को कानूनी अधिकारों से अवगत करवाना है ताकि वह नि:शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।

हेल्पलाइन नंबर 181 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। संरक्षण अधिकारी अनुराज ने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना, शगुन योजना, महिला स्वरोजगार योजना व बेटी है अनमोल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में महिला मंडल कल्पा-1 की प्रधान सरोज नेगी, चगांव महिला मंडल की प्रधान सुंदर ज्ञानी व महिला मंडल कल्पा-2 की प्रधान चंद्रकांता सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App