केलांग में सजा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस

उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र केलांग ने लोगों से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेने का किया आह्वान
निजी संवाददाता-केलांग
नेहरू युवा केंद्र केलांग के तत्त्वावधान में सोमवार को केलांग में अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वयंसेवी के रूप में कार्य करने की भावना को जागृत किया गया। कार्यक्रम में साफ- सफाई, युवाओं के साथ पारस्परिक विचार-विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में महिला मंडल लोअर केलांग और अप्पर केलांग और शाशिन की महिलाओं के साथ मिलकर अस्पताल, महिला मंडल भवन इत्यादि की साफ-सफाई की गई। ताकि युवाओं में समाज के प्रति जन भागीदारी सुनश्चित की जा सके। कार्यक्रम में उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र केलांग राम सिंह ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हमें समाज और अपने हित के लिए साफ- सफाई , रक्तदान, वृक्षारोपण आदि सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में विशेष रूप कर बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए और सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन बखूबी करें।