घर के लिए स्थायी मार्ग की मांग, मनीमाजरा के 78 वर्षीय बुजुर्ग की चंडीगढ़ प्रशासन से गुहार

By: Dec 6th, 2022 12:08 am

चंडीगढ़, ५ दिसंबर (संजय अरोड़ा)

चंडीगढ़ सेक्टर 13 (मनीमाजरा) निवासी गुरइकबाल सिंह पुत्र फ्रीडम फाइटर स्वर्गीय सरदार रणधीर सिंह, मोहल्ला देहरा साहिब ने अपने घर के निकास के लिए प्रधानमंत्री, यूटी प्रशासक, मेयर चंडीगढ़ व डीसी आदि तमाम अधिकारियों को पत्र लिखा है। इस संबंध में सोमवार को उन्होंने प्रेस कान्फ्रेंस में अपनी परेशानी मीडिया के साथ साझा की। गुरइकबाल सिंह (78) ने कहा कि वह अपने मोहल्ला देहरा साहिब निकट फ्लैट नं. 5274ए कैट 4, एमएचसीए एमएएचसी मनीमाजरा में रहते हैं। वह यहां साझेदारी में एक डेयरी चलाते थे। उनके आने-जाने का रास्ता पॉकेट नंबर 10 के खेत की तरफ से था, जिसे अधिगृहीत कर चंडीगढ़ प्रशासन ने एक सरकारी मिडिल स्कूल बना दिया है, जिससे उनका निकास बंद हो गया। मजबूरन उन्हें मनीमाजरा हाउसिंग कांप्लेक्स की चारदीवारी पर एक सीढ़ी के जरिए आना-जाना पड़ता है।

उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा के नाते एक चारदीवार बनवा दी है और हाउसिंग कांप्लेक्स की दीवार पर भी चंडीगढ़ प्रशासन लोहे की ग्रिल लगवाने की योजना बना रहा है, जिससे उनके घर का निकास बिलकुल बंद हो जाएगा। स्कूल प्रशासन ने उन्हें दिन के समय आने-जाने की अनुमति दी है, लेकिन रात को और स्कूल बंद होने पर उधर से उनका निकास बंद हो जाता है। ग्रिल लगने पर निकास एकदम से बंद हो जाएगा। उनका एक केस जिला अदालत में लंबित है। चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों से उनका अनुरोध है कि उन्हें घर तक आने-जाने का स्थायी मार्ग दिया जाए। जब तक ऐसा न हो, तब तक कम से कम मनीमाजरा हाउसिंग कांप्लेक्स के उस हिस्से पर लोहे की ग्रिल न लगाई जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App