मार्कंडेय ने लाहुल की जनता को प्यार और स्नेह देने के लिए कहा थैंक्स
निजी संवाददाता- केलंग
लाहुल-स्पीति से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री डां. रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि जनता का निर्णय सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि जनता ने पांच वर्षों तक सेवा करने का मौका दिया है, उसके लिए लाहुल-स्पीति की जनता के स्नेह और सहयोग के लिए वह आभार व्यक्त करते हैं।
मार्कंडेय ने कहा कि उनका जनसेवा का यह संकल्प और प्रयास नहीं थमेगा। उन्होंने जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात कही। लाहुल-स्पीति भाजपा के समस्त कर्मठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी अपना हौसला न तोड़े। इस सफर को एकजुटता के साथ जारी रखें। उन्होंने कहा कि जिला के विकासात्मक कार्यों में सकारात्मक सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के विजेता प्रत्याशी रवि ठाकुर को बधाई दी और उनसे जनता से किए हर वादे को निभाने का आग्रह किया।