1.24 करोड़ रुपए के गेहूं गबन मामले में मार्कफेड का अधिकारी गिरफ्तार, विजिलेंस ने की कार्रवाई

By: Dec 7th, 2022 6:10 pm

चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने पटियाला जिले के राजपुरा में तैनात मार्कफेड के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजबीर सिंह बैंस को गेहूं के स्टॉक में गबन करने के आरोप में बुधवार को गिरफ़्तार किया। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी बैंस पर मार्कफैड के चार अन्य कर्मचारियों पर 6097 क्विंटल गेहूं से भरी 12194 बोरियों की हेरा-फेरी कर सरकारी खजाने को एक करोड़ 24 लाख 61 हजार 658 रुपए का नुकसान पहुंचाने का आरोप है।

इस संबंध में ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत ब्यूरो के थाना पटियाला में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में बैंस के अलावा फ़रीद ख़ान, दलेर सिंह और अश्वनी कुमार को आरोपी बनाया गया है। गबन का यह मामला गोदाम में बोरियों की जांच करने के दौरान सामने आया था। आरोपियों ने यह गबन 2013-2014, 2014-2015 और 2015-2016 के दौरान किया था।