FIFA : मैक्सिको फीफा वर्ल्ड कप से बाहर, सऊदी अरब नॉकआउट में पहुंचने में रहा नाकाम

By: Dec 2nd, 2022 12:07 am

एजेंसियां — कतर

मैक्सिको फीफा वल्र्ड कप से बाहर हो गया है। हालांकि उनको बुधवार को विश्व कप के ग्रुप सी में सऊदी अरब के खिलाफ 2-1 से जीत मिली, लेकिन गोल अंतर से वह राउंड ऑफ 16 में पहुंचने से काफी पीछे रह गया। दूसरी ओर सऊदी अरब वह टीम है, जिसने अपने ओपनिंग मुकाबले के दौरान अर्जेंटीना को मात देकर सनसनी मचाई थी, लेकिन मैसी की टीम पोलैंड को मात देने के साथ ही आसानी से नॉकआउट स्टेज में है और सऊदी से मिली हार को कब का दफन कर चुकी है। मैक्सिकों के लिए सेकंड हॉफ काफी तेज रहा, जहां उनके स्ट्राइकर हेनरी मार्टिन और लुइस शावेज ने एक के बाद एक गोल करके अपनी टीम को नॉकआउट में पहुंचने के लिए तैयार कर दिया था। इतना ही नहीं टीम के खिलाड़ी उरीएल एंटुना ने भी गेंद को नेट में डाल दिया था, लेकिन यह ऑफसाइड के लिए अमान्य गोल करार दिया गया।

इससे पता चलता है मैक्सिको कितना तेज गेम खेलने की कोशिश कर रहा था। हालांकि इस तेजी में सऊदी अरब को पलटवार का मौका मिला, जब स्टॉपेज टाइम में सलेम अल-दावसारी ने एक गोल करके लीड को कम कर दिया। मैक्सिको का वल्र्ड कप के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने का बढिय़ा इतिहास रहा है। उन्होंने 1994 से लगातार सात बार क्वालीफिकेशन में पहुंचने का सिलसिला बनाया, जो अब टूट गया है। वहीं मैसी की सिर में दर्द करने वाली सऊदी की टीम सिर्फ एक उलटफेर करने वाली टीम बनकर रह गई, क्योंकि वह अपने ग्रुप में तीन प्वॉइंट के साथ सबसे निचले पायदान पर रही और बाहर हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App