सीयू में मोबाइल विज्ञान बस लांच, एक करोड़ में तैयार बस चंडीगढ़ के शहरी-ग्रामीण स्कूलों का करेगी दौरा

By: Dec 7th, 2022 12:06 am

मोहाली, 6 दिसंबर (निस)

छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य के साथ के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा एक मोबाइल विज्ञान बस को मंगलवार को लांच किया गया। यह बस अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिसके माध्यम से छात्र विज्ञान के आधुनिक प्रयोग कर सकते हैं। यह विज्ञान प्रदर्शनी बस राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद का मिशन है तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से संचालित हो रही है। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल (आईएएस) रहे। उद्घाटन समारोह मे चंडीगढ़ के शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ (पीसीएस), चंडीगढ़ की शिक्षा सचिव पूर्वा गर्ग, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के कुलपति सतनाम सिंह संधु तथा गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार जैसी प्रमुख हस्तियां भी उपस्थित रही।

एक करोड़ की लागत से तैयार इस अत्याधुनिक प्रयोगशाला का मुख्य लक्ष्य स्कूली बच्चों में जिज्ञासा पैदा करने और उन्हें विज्ञान में सफल करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है। मोबाईल विज्ञान बस नियमित आधार पर छह महीने के दौरान चंडीगढ़ के विभिन्न शहरी तथा ग्रामीण स्कूलों का दौरा करेगी जहां 12वीं क्लास तक के विज्ञान से जुड़े सभी प्रयोग चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों और प्राध्यापक सदस्यों की देखरख मे करवाए जाएंगे । अखिल भारतीय सर्वेक्षण के अनुसार हायर एजुकेशन (एआईएसएचई) की 2019 की रिपोर्ट में कला के बाद एक बड़े अंतराल के साथ विज्ञान दूसरे स्थान पर लोकप्रिय है। यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा विज्ञान प्रदर्शनी बस इसी दिशा मे हमारा एक छोटा सा प्रयास है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी में निवेश से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App