अब वीडियो कॉल के दौरान भी चला पाएंगे फोन, मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप कर रहा ढेरों नए फीचर्स पर काम

By: Dec 6th, 2022 12:06 am

एजेंसियां—नई दिल्ली

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप ढेरों नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिनका फायदा यूजर्स को मिलेगा। हाल ही में इन-चैट पोल्स और नए कम्युनिटीज फीचर के साथ चैटिंग पहले से बेहतर हुआ है। अब मेटा की ओनरशिप वाला प्लेटफॉर्म वीडियो कॉल्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (पीआईपी) मोड रोलआउट कर रहा है, जिसका फायदा आईओएस मोबाइल ऐप में आईफोन यूजर्स को मिलेगा। पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर का फायदा एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को मिलता है लेकिन अब तक यह फीचर केवल प्लेटफॉर्म पर भेजे गए वीडियोज प्ले करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था। यानी कि फेसबुक या यूट्यूब वीडियो के लिंक पर टैप करने पर वीडियो एक छोटी सी विंडो में प्ले होने लगता था। अब यही विकल्प वाट्सऐप वीडियो कॉल्स के दौरान भी दिया जा रहा है।

वॉट्सऐप अपडेट्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म डबल्यूएबीटाइन्फो ने बताया है कि नए फीचर के साथ वीडियो कॉल्स के दौरान भी यूजर्स अपना फोन इस्तेमाल कर सकेंगे और दूसरी ऐप्स ऐक्सेस कर सकेंगे। हालांकि, नया फीचर सभी आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है और चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को 22.24.0.77 और 22.24.0.78 वर्जन्स पर ऐप अपडेट करने के बाद यह फीचर मिल रहा है। वीडियो कॉल केे दौरान अभी अगर यूजर्स कोई ऐप ओपेन करना चाहें तो ऐप बैकग्राउंड में चली जाती है। पीआईपी मोड से जुड़े अपडेट के चलते यूजर्स को हमेशा एक छोटी विंडो दिखती रहेगी और वे बाकी ऐप्स भी इस्तेमाल कर पाएंगे। अभी वीडियो दिखते रहने के लिए ऐप को ओपेन रखना होता है और यूजर्स अपना फोन ऐक्सेस नहीं कर पाते। उपलब्धता की बात करें तो ब्लॉग साइट ने बताया है कि इसका फायदा आईओएस 16.1 और इसके बाद वाले सॉफ्टवेयर वर्जन्स में मिल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App