घर-घर जाकर होगी लोगों की जांच

किन्नौर को टीबी मुक्त बनाने के लिए पांच टीमों का गठन, डॉक्टर महेश और सुधीर ने लोगों को किया गाइड

मोहिंद्र नेगी रिकांगपिओ
जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के क्षेत्रीय चिकित्सालय में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत आभियान के तहत सब-नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट हिमाचल प्रदेश डॉक्टर महेश पुरी ने जिला क्षय रोग अधिकारी किन्नौर डा. सुधीर सिंह ने एसएनसी के बारे में उपस्थिति लोगों को प्रशिक्षित करवाया। जिला क्षय रोग अधिकारी किन्नौर डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि जिला किन्नौर को टीबी मुक्त करने के लिए यह आभियान चलाए जा रहा है।

जिले में टीबी की प्रतिशत जानने के लिए चयनित क्लस्टर में घर-घर जाकर सर्वे करेंगे, जिसमें डबलिंग एकानम, कल्पा, पुनग और निगुलसरी शामिल है। इसके लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। जिसमें दो सदस्य घर-घर जाकर टीबी के मरीजों की जांच करेंगे। इस अवसर पर बीएमओ पूह डा. विद्या सागर नेगी, पांचों टीमों के नजदीकी स्वास्थ्य के्रंद्र के चिकित्सा अधिकारी, एसटीएसए लैब टेक्नीशियन उपस्थित थे। (एचडीएम)