हरियाणा में खिलाड़ियों का रोष प्रदर्शन, सरकारी भर्तियों में खेल कोटा बहाल करने की मांग

By: Dec 2nd, 2022 5:54 pm

जींद। अंतरराष्ट्रीय डब्ल्यूडब्ल्यूएफ महिला रेसलर कविता दलाल के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने सरकारी भर्तियों में खेल कोटा बहाल करने की मांग को लेकर आज लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मनोहर लाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बाद में खिलाडियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सीटीएम अमित कुमार को सौंपा। इस मौके पर सुश्री दलाल ने कहा कि सरकार ने खेल कोटे को पूरी तरह खत्म कर दिया था, बाद में खिलाड़ियों के दबाव के कारण सी और डी ग्रुप में तीन प्रतिशत कोटा बहाल कर दिया गया। अब सरकार ने उस कोटे को केवल तीन विभागों तक सीमित कर दिया है। उस समय सरकार ने साफ कहा था कि खेल कोटे से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, लेकिन अब सरकार ने जो पत्र जारी किया है, उससे सरकार की मंशा साफ हो गई है।

उन्होंने मांग की कि सरकार प्रदेश के सभी विभागों में खेल कोटे को अनिवार्य करे, खेल कोटा तीन प्रतिशत से बढ़ाकर छह प्रतिशत किया जाए। राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को जब तक सरकारी पदों पर नियुक्ति न मिले तब तक मेडल आधार पर उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। उन्होंने साफ कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक खिलाड़ी चैन से नहीं बैठेंगे।