राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा- देश की जनता महंगाई से ‘त्रस्त’, पीएम वसूली में ‘मस्त’

By: Dec 1st, 2022 2:11 pm

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जनता महंगाई को लेकर परेशान है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में तेल के दाम घटने के बावजूद देश की जनता को राहत देने के लिए कदम नहीं उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले छह माह के दौरान एक चौथाई तक कम हो गए हैं और पूरी दुनिया कच्चे तेल के दाम में कमी के कारण राहत महसूस कर रही है, लेकिन मोदी सरकार ने इसका कोई लाभ देश की जनता को नहीं दिया। कच्चे तेल के दाम इस कदर गिरने के बावजूद सरकार ने तेल के दाम एक रुपए भी कम नहीं किए हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया “पिछले छह महीनों में, कच्चा तेल 25 प्रतिशत से ज़्यादा सस्ता हो गया है। देश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 10 रुपए से ज़्यादा घटाए जा सकते हैं, लेकिन सरकार ने एक रुपया भी कम नहीं किया। भारत की जनता महंगाई से त्रस्त है, प्रधानमंत्री अपनी वसूली में मस्त हैं।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App