191 सेकंड में 197 देशों के झंडों को पहचाना, बिलासपुर के सक्षम ने बनाया वल्र्ड रिकार्ड

By: Dec 1st, 2022 12:04 am

निजी संवाददाता—भराड़ी
बिलासपुर जिला के सक्षम भारद्वाज ने 197 देशों के राष्ट्रीय झंडों को 191 सेकंड में पहचानकर वल्र्ड रिकार्ड बनाया है। जिसे दिल्ली बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल कर सक्षम भारद्वाज को सर्टिफिकेट व मेडल देकर सम्मानित किया है। सक्षम ने इस उपलब्धि से बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार घुमारवीं तहसील के कोटलू ब्राह्मणा गांव के डा. नरेश भारद्वाज के पुत्र आठ वर्षीय सक्षम भारद्वाज चौथी कक्षा के छात्र हैं, जो आरएनएस वल्र्ड स्कूल झांसी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सक्षम भारद्वाज के पापा डा. नरेश भारद्वाज केंद्रीय कृषि वानिकी अनुसंधान संस्थान झांसी में प्रिंसीपल साइंटिस्ट के पद पर सेवारत हैं व माता सुषमा शर्मा शिक्षिका हैं।

सक्षम ने यह उपलब्धि मात्र आठ वर्ष की उम्र में हासिल की। सक्षम की इस उपलब्धि पर उनकी दादी संध्या देवी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सक्षम की इस उपलब्धि से कोटलू ग्राम के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का नाम भी रोशन हुआ है। उन्होंने बताया कि सक्षम ने 197 देशों के राष्ट्रीय झंडों को 191 सेकंडों में पहचान कर वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है और इसे दिल्ली बुक ऑफ रिकार्ड ने सबसे कम समय में सभी देशों के झंडों को पहचानने के वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल कर सक्षम भारद्वाज को सर्टिफिकेट व मेडल से सम्मानित किया है। इस उपलब्धि पर परिजनों को अपने बच्चे पर गर्व है। उन्होंने बताया कि सक्षम बचपन से ही बहुत ही गंभीर स्वभाव के है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App