MISS HIMACHAL-2023 के लिए पंजीकरण शुरू, 20 जनवरी से पहले करें रजिस्ट्रेशन

हिमाचल की बेटियों को जिस घड़ी का एक साल से इंतजार था आखिरकार वह आ ही गया। हिमाचल के प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट मिस हिमाचल-2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई गई है। अरनी यूनीविर्सिटी द्वारा प्रायोजित और ब्यूटी पार्टनर रोजा हर्बल के सौजन्य से मिस हिमाचल-2023 की खास बात यह है कि दिव्य हिमाचल की वेबसाइट पर जाकर इच्छुक युवतियां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।

इसके लिए उन्हें www.divyahimachal.com पर जाकर मिस हिमाचल-2023 (MISS HIMACHAL) पर क्लिक करना होगा। तो देर किस बात की मॉडलिंग और ग्लैमर्स वल्र्ड में कैरियर बनाने के लिए बस एक क्लिक की जरूरत है।

ये हैं शर्तें और नियम
मिस हिमाचल में पार्टिसिपेट करने के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच रखी गई है, जबकि हाइट 5 फुट 3 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। युवती को हिमाचली बोनाफाइड होना अनिवार्य है। मिस हिमाचल-2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथी 20 जनवरी, 2023 रखी गई है। इसके बाद ऑडिशन शुरू हो जाएंगे।