आठ के बाद पेपर रिचैकिंग की रिपोर्ट, एचपीयू में प्रथम सत्र के पेपर की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी

By: Dec 7th, 2022 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चल रहे प्रथम सत्र के पेपर की रिचैकिंग का काम पूर कर दिया गया है, लेकिन इसकी रिपोर्ट अब आठ दिसंबर के बाद ही आ पाएगी। कारण यह कि कमेटी ने तो अपना काम पूरा कर दिया है, लेकिन आईटी विभाग का काम देख रहे कर्मचारी की मतगणना के दिन ड्यूटी लगा दी गई है। ऐसे में कम्प्यूटर की लॉग इन आईडी और बाकि सारा काम भी यही कर्मचारी देख रहे हैं। चुनावी मतगणना से लौटने के बाद ही कमेटी की रिपोर्ट क्या है और छात्रों की रिचैकिंग में सामने क्या है, इसका पता चल पाएगा। ऐसे में अब छात्रों को और इंतजार करना होगा। दरअसल एचपीयू की ओर से इसके लिए यूनिवर्सिटी की गठित कमेटी को दस दिन का समय दिया गया था, जो कि सात दिसंबर को पूरा होगा। इसमें अब तक जिन कालेजों के पेपर चैक किए गए हैं, उनकी रिपोर्ट कमेटी देगी और इसके साथ ही वीसी के साथ कमेटी के सदस्यों की बैठक भी होनी है। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि क्या एचपीयू की खामी से प्रथम वर्ष में 80 फीसदी छात्र फेल हुए हैं या नहीं। इसके साथ छात्रों को दूसरा मौका मिलेगा या नहीं, यह भी उसी दिन तय हो पाएगा। एचपीयू के वीसी प्रो. ज्योति प्रकाश बंसल ने बताया कि यह रिपोर्ट कान्फिडेंशियल है, ऐसे में कर्मचारियों के आने के बाद ही पेपर-रिचैकिंग पर क्या सामने आया है, यह पता चल पाएगा। गौर रहे कि एचपीयू की प्रथम सत्र की परीक्षा में करीबन 80 फीसदी छात्र फेल हुए हैं। इस रिजल्ट के सामने आने के बाद छात्रों ने कैंपस में उग्र प्रदर्शन किया था। छात्रों के रोष को देखते हुए एचपीयू ने आनन-फानन में इसके लिए कमेटी बनाई और अब इस कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App