12 घंटे के भीतर हत्यारोपी गिरफ्तार, एक को घायल कर सडक़ के नीचे फेंक दूसरे को दफनाने के बाद भागे थे आरोपी

By: Dec 2nd, 2022 12:06 am

मणिकर्ण के बरशैणी में एक को घायल कर सडक़ के नीचे फेंक दूसरे को जंगल में दफनाने के बाद भागे थे दो आरोपी

निजी संवाददाता — मणिकर्ण

मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में युवक की हत्या कर फरार दोनों आरोपियों को कुल्लू पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। बता दें कि मणिकर्ण घाटी के बरशैणी में गत बुधवार को एक नेपाली युवक की हत्या कर शव को आरोपियों ने बरशैणी के जंगल में दफनाया, जिसके बाद पुलिस ने शव को ढूंढ निकाला था। कुल्लू पुलिस की टीम ने एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा की अगवाई में इस मामले में 12 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि गत बुधवार को पुलिस चौकी मणिकर्ण में सूचना मिली कि विशाल नामक नेपाली युवक 28 नवंबर से बरशैणी से लापता है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत बरशैणी पहुंची, जहां दल बहादुर नामक नेपाली ने बताया कि 28 नवंबर को बरशैणी से थोड़ा नीचे बुहचू नामक स्थान पर विशाल तथा दल बहादुर के साथ दो नेपाली मूल के व्यक्तियों ने मारपीट की, जिसमें दल बहादुर को सिर पर पत्थर की चोट मारकर सडक़ से नीचे फेंक दिया था, लेकिन उसके बाद से विशाल के बारे में कोई पता नहीं चला है।

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बरशैणी से थोड़ा नीचे बुहचू नामक स्थान पर विशाल की तलाश की, तो मिट्टी के नीचे एक शव को निकाला, जिसके सिर में चोट के निशान थे तथा चेहरे पर खून लगा हुआ था। शव की पहचान निर्मल कुमार ने अपने भाई विशाल के रूप में की थी। एसपी कुल्लू ने बताया कि जिन नेपाली व्यक्तियों ने विशाल तथा दल बहादुर के साथ 28 नवंबर की रात को मारपीट की थी, उनमें से एक का नाम देविंद्र पाया गया, लेकिन दूसरे का नाम किसी को भी मालूम नहीं था। देविंद्र के ससुराल गांव नकथान में जाकर उसकी तलाश की गई, लेकिन वह अपनी पत्नी व बच्चे सहित घर से गायब था। कुल्लू पुलिस ने किसी तरह देविंद्र तथा दूसरे नेपाली व्यक्ति के फोटो हासिल करके सभी जिलों की पुलिस तथा हिमाचल प्रदेश के साथ लगते अन्य राज्यों में देविंद्र का फोटो भेजकर जगह-जगह नाकाबंदी करवाई। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में तैनात निरीक्षक सुनील कुमार ने भी इस मामले में कुल्लू पुलिस की मदद की है। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दोनों आरोपियों को हरियाणा पुलिस की मदद से कुरुक्षेत्र से काबू करके कुल्लू लाया गया है। आरोपियों की पहचान देविंद्र छंतयाल तथा सत्य प्रकाश पुनमगर निवासी नेपाल के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू गुरुदेव ने बताया कि मामले के दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App