शिमला में साग-पालक की भारी डिमांड

By: Dec 5th, 2022 12:19 am

विंटर सीजन में सब्जियों के दाम गिरने से लोगों को मिल रही राहत, 30 रुपए किलो मिल रहे आलू-प्याज

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
राजधानी शिमला में विंटर सीजन में सब्जियों के दाम लोगों को राहत प्रदान कर रहे है। मटर व टमाटर अब एक दाम पर चले हुए है। रविवार को राजधानी शिमला में लाल सोना कहे जाने वाले टमाटर और मटर के दाम 40 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से रहे। पहले टमाटर की कीमतें भी खूब उछली हुई थी, जबकि मटर तो 180 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गया था। इसके अलावा आलू प्याज के दाम आम लोगों को राहत दे रहे है।

आलू व प्याज के दाम भी 30 रुपए प्रतिकिलो की दर से चल रहे है। इसके अलावा सब्जी मंडी में साग पालक की खूब धूम है और सस्ते दामों में मिलने वाले साग के कारण लोग आजकल खूब इसकी खरीददारी कर रहे है। इसके अलावा ब्रोकली, शिमला मिर्च के दाम 50 रुपए चल रहे है, जबकि फ्रांसबीन, फूलगोभी 40 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिक रहे है, लेकिन बंदगोभी, गाजर, मूली, बैंगन के दाम 20 रुपए प्रतिकिलो की दर से चल रहे है, जिससे लोगों को खूब सब्जियां भा रही है। बीते दिनों सब्जियों के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई थी, जिससे लोगों की थालियों से सब्जियां गायब हो गई थी, लेकिन अब सब्जियां लोगों की पहुंच में आ गई है, जिससे हर तबके के लोग आजकल सब्जियां खूब पसंद कर रहे है, वहीं साग की खूब भरमार चली हुई है।

यह रहे सब्जियों के दाम

सब्जी दाम प्रतिकिलो
टमाटर 40 रुपए
आलू 30 रुपए
प्याज 30 रुपए
मटर 40 रुपए
ब्रोकली 50 रुपए
शिमला मिर्च 50 रुपए
फ्रांसबीन 40 रुपए
फूलगोभी 40 रुपए
कददू 20 रुपए
बंदगोभी 20 रुपए
गाजर 20 रुपए
मूली 30 रुपए
सब्जी दाम प्रतिकिलो
बैंगन 20 रुपए
जिमीकंद 40 रुपए
खीरा 50 रुपए
घंडयाली 40 रुपए
घीया 10 रुपए
शलगम 20 रुपए
हरा प्याज 60 रुपए
करेला 60 रुपए
साग 20 रुपए
पालक 20 रुपए
मैथी 20 रुपए


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App