भारत में बढ़ी बेरोजगारी; नवंबर में 8.0 फीसदी पर पहुंची बेरोजगारी दर, तीन महीने के उच्चतम स्तर पर

By: Dec 2nd, 2022 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

भारत में बेरोजगारी दर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नवंबर महीने में बेरोजगारी दर बढक़र 8.0 फीसदी पर आ गई है, जो तीन महीने में सबसे ज्यादा है। पिछले महीने अक्तूबर में बेरोजगारी दर 7.77 फीसदी थी। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने गुरुवार को बेरोजगारी दर के आंकड़ों को जारी किया है। आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में शहरी बेरोजगारी दर पिछले महीने के 7.21 फीसदी से बढक़र 8.96 फीसदी पर आ गई, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर 8.04 फीसदी से घटकर 7.55 फीसदी पर पहुंच गई। मुंबई बेस्ड सीएमआईई के आंकड़ों पर इकोनॉमिस्ट्स और पॉलिसीमेकर्स पैनी नजर रखते हैं, क्योंकि सरकार अपने मंथली आंकड़े जारी नहीं करती है। नवंबर में बेरोजगारी दर 8.0 फीसदी रहने का मतलब यह है कि काम करने को तैयार हर 1000 वर्कर में से 80 को काम नहीं मिल पाया। सीएमआईई हर महीने 15 से अधिक उम्र के लोगों का सर्वे करता है और उनसे रोजगार की स्थिति की जानकारी लेता है। इसके बाद जो परिणाम मिलते हैं, उनसे रिपोर्ट तैयार की जाती है।

छत्तीसगढ़ में सबसे कम, हरियाणा में सबसे ज्यादा बेरोजगार, हिमाचल में 8.1 फीसदी बेरोजगारी दर

सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार नवंबर महीने में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.1 फीसदी पर पहुंच गई। यह देश भर में सबसे कम बेरोजगारी दर है। इस महीने में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में 30.6 फीसदी रही। दूसरे नंबर पर 24.5 फीसदी दर के साथ राजस्थान और तीसरे नंबर पर 23.9 फीसदी के साथ जम्मू एवं कश्मीर रहा। जहां तक हिमाचल की बात है तो यहां नवंबर महीने में बेरोजगारी दर 8.1 फीसदी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App