बिलासपुर में 79 प्रतिशत तक पहुंचा वोटिंग परसेंटेज

By: Dec 8th, 2022 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- बिलासपुर
इस बार के विधानसभा चुनाव में बिलासपुर प्रशासन की ओर से हर हलके में 5-5 पोलिंग स्टेशन पर की गई नई पहल के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए प्रशासन ने 2017 के चुनाव में कम मत प्रतिशतता वाले पोलिंग स्टेशन पर चुनावी संध्याओं का आयोजन करवाया। अभी प्रशासन को प्राप्त आठ हजार पोस्टल बैलेट की गिनती होना बाकी है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जिला की वोटिंग परसेंटेज 79 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पंकज राय ने बताया कि वर्ष 2017 में जिला के कम मतदान वाले प्रत्येक विधानसभा में पांच मतदान केंद्रों का चयन कर वहां चुनावी संध्याए आयोजित की गई ताकि उन मतदान केंद्रों में मत प्रतिशतता बढ़ाने के साथ साथ अन्य लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक किया जा सके।

उन्होंने बताया कि चुनावी संध्या के अंतर्गत 86-झंडूता के 3-नघ्यार एक मतदान केंद्र पर वर्ष 2017 में 64.43 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि वर्ष 2022 में 65.51 प्रतिशत, 80-धनौला ससोटा मतदान केंद्र पर 2017 में 66.21 प्रतिशत था जबकि 2022 में 70.78 प्रतिशत, 79-धणी मतदान केंद्र पर 2017 में 66.23 प्रतिशत 2022 में 73.55, 86-मरोतन मतदान केंद्र पर 2017 में 68.25 प्रतिशत 2022 में 74.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी प्रकार 47-घुमारवीं निर्वाचन क्षेत्र के 24-बरोटा-1 मतदान केंद्र पर 2017 में 64.35 प्रतिशत जबकि 2022 में 71.02 प्रतिशत, 25-बरोटा-2 में 2017 में 67.56 प्रतिशत जबकि 2022 में 77.07, 26-बरोटा-3 में वर्ष 2017 66.86 प्रतिशत 2022 में 69.03 प्रतिशत तथा 93-त्यूणखास में 70.09 प्रतिशत वर्ष 2017 में जबकि 2022 में 70.70 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने आगे बताया कि 48-बिलासपुर निर्वाचन क्षेत्र के 54-भटेड़-ऊपरली-3 के मतदान केन्द्र में वर्ष 2017 में 62.97 वोटिंग दर्ज की गई थी। जबकि 2022 में 69.04, 55-भटेड़ उपरली मतदान केंद्र में सबसे कम 40 प्रतिशत 2017 में दर्ज की गई थी। जबकि वर्ष 2022 में 48.44 प्रतिशत, 89-चंगर-1 में 62.74 प्रतिशत वर्ष 2017 में जबकि 2022 में 68.07 प्रतिशत, 10-लद्दा मतदान केंद्र में वर्ष 2017 में 54.08 प्रतिशत मतदान जबकि वर्ष 2022 में लददा-1 में 73.68 तथा लद्दा-2 में 60.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि 49-श्रीनयना देवी निर्वाचन क्षेत्र के तहत 61-स्वाहण मतदान केंद्र पर 67-टरवाड़ मतदान केंद्र पर वर्ष 2017 में 79.01 जबकि 2022 में 79.03 प्रतिशत, 90-खाल मतदान केंद्र में वर्ष 2017 में 71.32 प्रतिशत 2022 में 73.14 प्रतिशत मतदान हुआ है।

शत प्रतिशत मतदान वाले संस्थानों में स्थापित की जाएगी वॉल ऑफ डेमोक्रेसी
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार वॉल ऑफ डेमोक्रेसी कार्यक्रम जो विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आरंभ किया गया था उसका भी सकारात्मक प्रभाव मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से रिपोर्ट मिलने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट व शत प्रतिशत मतदान वाले संस्थानों में वॉल ऑफ डेमोक्रेसी स्थापित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App