यशिका ने मुंबई में ली फ्री कोचिंग, DHD जीतने के बाद लिया फ्री स्कॉलरशिप का लाभ

हिमाचल की बेटी ने डांस हिमाचल डांस जीतने के बाद लिया फ्री स्कॉलरशिप का लाभ

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

दिव्य हिमाचल के मंच से ग्रैंड फिनाले की विजेता बनी यशिका घामटा ले मुंबई जाकर फ्री स्कॉलशिप के जरिए कक्षाएं लगाई और न केवल सर्टिफिकेट जीता बल्कि डांस की बारीकियां भी सीखी। दिव्य हिमाचल गु्रप की ओर से यशिका के लिए मुंबई में निशुल्क कक्षाओं का स्पेशल मौका दिया गया। जब कि अकादमी में इसके लिए किसी भी स्टूडेंट को एक लाख रुपए तक की फीस अदा करनी पड़ती है। यही नहीं ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद टैंरेस अकादमी में भी जाने का मौका मिला और मशहूर डांसर टैंरेंस से भी मिली। इसके लिए उन्होंने दिव्य हिमाचल का आभार जताया। यशिका घामटा का कहना है कि डांस की जो भी बारीकियां उन्हें सीखने को मिली वे उनके लिए काफी अलग थी। कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने सर्टिफिकेट भी मिला। वे शिमला के जुब्बल की रहने वाली है। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

यशिका यह अवार्ड पाकर बेहद खुश है और उनका सपना है कि डांस के प्रेमियों के लिए हिमाचल में डांस अकादमी शुरू हो। अभी वे अपने स्तर पर ही संजौली में डांस अकादमी चला रही है और कई बच्चों को ट्रेनिंग भी दे चुकी है। कत्थक में यशिका की रुचि है और उन्होंने कई प्रकार की विधाएं भी सीखी है। डांस हिमाचल डांस में उन्होंने पहली बार भाग लिया और पहली बार ही खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता का फाइनल धर्मशाला में करवाया गया। उन्होंने बताया कि उनका डांस का यह पहला अनुभव है और इस मुकाम पर पहुंचकर बेहद खुश भी है। इससे पहले इन्होंने नृत्य सभा में भाग लिया था।