डिस्पोजल के निर्माण पर खर्च होंगे 26 करोड़

By: Jan 30th, 2023 12:02 am

चंडीगढ़, 29 जनवरी (ब्यूरो)

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज शहर में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का औचक निरीक्षण किया और उनकी प्रगति के बारे में रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जल निकासी से संबंधित नई परियोजनाओं, मरम्मत व जीर्णोद्घार आदि कार्य के लिए 45 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुनानकपुरा रोड पर पहुंचे। यहां पर बरसाती पानी की निकासी के लिए नए डिस्पोजल का निर्माण किया जाना है जिस स्थान पर डिस्पोजल बनाया जाएगा। वहां के मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया और अधिकारियों से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट प्राप्त की। इस डिस्पोजल के निर्माण पर 26 करोड़ 15 लाख रुपए की अनुमानित लागत आएगी। डिस्पोजल से लेकर चमारिया ड्रेन तक 900 एमएम की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

इस संबंध में उपायुक्त यशपाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि डिस्पोजल के निर्माण के लिए गत 24 जनवरी को टेंडर खुल चुका है और लगभग एक महीने में संबंधित एजेंसी को कार्य अलॉट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना 18 माह में पूरी हो जाएगी। इस डिस्पोजल के बनने के बाद लगभग आधा दर्जन कॉलोनियों को लाभ मिलेगा। इनमें महावीर कॉलोनी, संजय नगर, न्यू चमनपुरा, कृष्णा कॉलोनी व साईं दास कॉलोनी आदि शामिल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसके उपरांत पुरानी सब्जी मंडी के समीप रोहतक.हिसार रोड़ पर नगर निगम द्वारा बनाई जा रही दुकानों का निरीक्षण किया। यह इंदिरा मार्केट से सब्जी मंडी मोड़ तक हिसार रोड को चौड़ा करने की परियोजना है। इस परियोजना के तहत दुकानों को तोडक़र पीछे किया जा रहा है। रोहतक.हिसार रोड़ पर 73 दुकानें बनाने का कार्य प्रगति पर है, जिसका अवलोकन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया। इसके अलावा सब्जी मंडी रोड़ पर 108 दुकानें, इसी प्रकार से रोड को चौड़ा करने के लिए दोबारा से बनाई जाएगी। 73 दुकानें बनाने का कार्य इसी वर्ष मार्च महीने में पूरा हो जाएगाए जबकि 108 दुकान जुलाई माह तक बनकर तैयार हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App