लुधियाना में 2600 करोड़ का स्टील प्लांट, भगवंत मान ने काम शुरू करने के लिए टाटा गु्रप को दी बधाई

By: Jan 25th, 2023 12:04 am

चंडीगढ़ : टाटा स्टील ने लुधियाना में पहले पड़ाव में 2600 करोड़ रुपए के निवेश के साथ स्कै्रप आधारित अपना स्टील प्लांट स्थापित करने के लिए काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को टाटा गु्रप के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है और वह दिन दूर नहीं जब हम पंजाब को औद्योगिक विकास में देश का अग्रणी राज्य बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए टाटा गु्रप को बधाई देते हुए इस प्रोजेक्ट में उनको पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट राज्य में इस विश्व प्रसिद्ध कंपनी की तरफ से किया गया पहला निवेश है और जमशेदपुर के बाद देश में किया दूसरा सबसे बड़ा निवेश है।

भगवंत मान ने आशा अभिव्यक्त की कि इस बड़े औद्योगिक समूह की तरफ से किया निवेश राज्य को औद्योगिक विकास के नये रास्ते पर पहुंचा देगा और युवाओं के लिए रोजग़ार के नये राह खोलेगा। मुख्यमंत्री ने इस पहलकदमी को ‘नए युग की शुरुआत’ बताया क्योंकि पहले यह समझौता सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित था जबकि राज्य की तरक्की को बढ़ावा देने की दिशा की ओर अब ज़मीनी स्तर पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए पहले कंपनियों को राज्य के रसूखवान परिवारों के साथ समझौते करने के लिए मजबूर किया जाता था। भगवंत मान ने कहा कि अब प्रगतिशील और शांतिमय पंजाब की सृजन करना के लिए राज्य के लोगों के साथ यह समझौते किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि राज्य के युवाओं को इस प्रोजेक्ट से बहुत लाभ मिलेगा, जो राज्य की पुरातन शान को बहाल करने में अहम भूमिका निभाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App