80 लोगों की जांचीं आंखें, फ्री में बांटीं दवाइयां

इन्नरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन किया मेडिकल कैंप का आयोजन,नेत्र विशेषज्ञ डा. अमित ने दी सेवाएं

निजी संवाददाता-सोलन
इन्नरव्हील क्लब सोलन मिटाउन द्वारा रविवार को नेत्र संबंधी समस्याओं के निराकरण का लाभ देने के लिए नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी आंखों की जांच करवाई। नेत्र चिकित्सा शिविर में अरविंदम अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डा. अमित शर्मा ने लोगों को परामर्श दिया। मरीजों की आंखों की जांच करके नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। 80 से भी अधिक जरूरतमंद लोग नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने के लिए पहुंचे। क्लब की प्रधान मोनिका बंसल ने बताया कि मनुष्य के जीवन का अहम अंग नेत्र है।

आंखों के जरिए ही सारे जहान को देखा जाता है। प्रधान मोनिका बंसल ने बताया कि इन्नरव्हील सोलन मिडटाउन ने अरविंदम आई हस्पताल में नि:शुल्क आंखों का जांच शिविर लगाया। उन्होंने बताया कि नेत्र विशेषज्ञ डा. अमित शर्मा ने लोगों की आंखों की जांच की और साथ ही साथ लोगों को आंखों की सफाई,धूल मिट्टी से बचाव और निरंतर जांच के बारे में जानकारी दी। इस दौरान इनरव्हील क्लब सोलन मिटाउन की उपप्रधान रैना गुप्ता, ऊषा ठाकुर और सुनिता अग्रवाल उपस्थित रहे।