नेशनल हाई-वे पर सीमेंट से लदा ट्रक लुढक़ा

By: Jan 30th, 2023 12:19 am

मोडऩे के चक्कर में अनियंत्रित हुआ ट्रक, तीन लोग थे सवार, आसपास के लोगों ने बचाई जान

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
शिमला से मटौर नेशनल हाई-वे-103 पर गसोती पुल के पास सीमेंट से लदा हुआ ट्रक सडक़ मार्ग से नीचे लुढक़ गया। सीमेंट से लदा ट्रक बरमाणा से हमीरपुर की तरफ जा रहा था। पुल के पास पहुंचते ही ट्रक को मोडऩे के चक्कर में यह अनियंत्रित हो गया तथा ऑउट ऑफ कंट्रोल होकर ढांग से नीचे गिर गया। गनीमत रही कि यह ढलान पर ही ट्रक अटक गया नहीं तो जानी नुकसान भी हो सकता था। यहां से नीचते तक काफी गहरी ढलान है। यदि ट्रक ढलान पर नहीं फंसता तो सीधे गसोती खड्ड में जा गिरता। दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक में तीन लोग सवार थे तथा तीनों को ही गंभीर चोटें आई हैं।

तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज एवं अस्पताल हमीरपुर भेजा गया है। हादसे में बिलासपुर का ट्रक चालक, कैडहरू तथा भोटा का व्यक्ति घायल हुआ है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त कोई अन्य वाहन या राहगीर ट्रक की चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। रविवार दोपहर को हमीरपुर के केहडरु क्षेत्र के नजदीक गोसाती खड्ड पुल पर सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर लुढक़ गया। सडक़ मार्ग से लुढक़ने के बाद इसमें फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए आसपास के लोग एकत्रित हो गए। हादसा के बाद तुरंत लोग मौके पर पहुंचे तथा ट्रक में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालकर मेडिकल कालेज हमीरपुर उपचार के लिए भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों से भी पूछताछ की है तथा दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। घायलों से पूछताछ के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस बारे में पुलिस थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App