ड्यूटी पर तैनात एएसआई ने ली ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की जान, कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे दास, सीने पर लगी दो गोलियां

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

आरोपी गिरफ्तार मानसिक रूप से बताया जा रहा बीमार

एजेंसियां — भुवनेश्वर

ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई ने रविवार को ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की गोलियां मारकर जान ले ली। घटना के दौरान मंत्री झाड़सुगड़ा के ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। कार की अगली सीट पर बैठे दास जैसे ही नीचे उतरे, एएसआई ने उनके सीने में दो गोलियां मार दी। खून से लथपथ दास कार के पास ही गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद समर्थकों ने उन्हें संभाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा। कुछ देर बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मंत्री के परिवार को सांत्वना देने अस्पताल पहुंचे। क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई है। उधर, पुलिस ने फायरिंग करने वाले एएसआई गोपालदास को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक आरोपी ने हमले की वजह नहीं बताई है। आरोपी गोपाल की पत्नी जयंती ने बताया कि गोपाल दास मानसिक रूप से बीमार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App