WPL के लिए टीमों की नीलामी, अडाणी ग्रुप ने 1289 करोड़ रुपए में खरीदी अहमदाबाद की टीम

By: Jan 25th, 2023 5:00 pm

मुंबई। वुमंस प्रीमियर लीग के लिए बुधवार को मुंबई में टीमों की नीलामी हुई। पहले सीजन के लिए इसमें 5 टीमों को रखा गया है। इन 5 टीमों के लिए कुल 17 कंपनियों ने बोली लगाई, जिनमें 7 IPL फ्रेंचाइजी भी थी। आखिरी में तीन IPL फ्रेंचाइजी और दो अन्य कंपनियों को सफलता हाथ लगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियन्स (MI) ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में भी एक-एक टीम के मालिकाना अधिकार प्राप्त किए हैं। आरसीबी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब बेंगलुरु महिला प्रीमियर लीग टीम की मालिक है।”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स ने बेंगलुरु महिला टीम के मालिकाना अधिकार प्राप्त करने के लिए कुल 901 करोड़ रुपए की कीमत अदा की है। डीसी की मालिक कंपनी जेएसडब्ल्यू जीएमआर स्पोर्ट्स ने 810 करोड़ में दिल्ली की महिला टीम के मालिकाना अधिकार प्राप्त किए, जबकि एमआई की मालिक कंपनी इंडियाविन स्पोर्ट्स ने 912.99 करोड़ रुपए में मुंबई की महिला टीम अपने नाम की। इसके अलावा अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने 1289 करोड़ रुपए की कीमत अदा करके अहमदाबाद टीम के अधिकार हासिल किए, जबकि कैप्री ग्लोबल ने लखनऊ की टीम खरीदने के लिए 757 करोड़ रुपए की कीमत अदा की।

गौरतलब है कि पांच टीमों के साथ वुमेंस प्रीमियर लीग मार्च में मुबंई में खेली जाएगी। इस लीग में टीमों को खरीदने के लिए 33 पार्टियां मैदान में थीं। पुरुष आईपीएल की 10 टीमों के मालिकाना हक रखने वाली कंपनियों के अलावा टोरेंट समूह, हल्दीराम ग्रुप, कोटक और आदित्य बिड़ला ग्रुप ने भी पांच लाख रुपए में नीलामी दस्तावेज खरीदे थे। पुरुष आईपीएल की तीन टीम चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस ने वुमेंस प्रीमियर लीग में दिलचस्पी नहीं दिखाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App