जोर का झटका…शिमला में पानी महंगा

By: Jan 28th, 2023 12:54 am

राजधानी में 10 फीसदी महंगी दरों पर मिलेगा पीने का पानी, अधिसूचना जारी

संतोष कुमार—शिमला
शिमला शहर में अब पानी 10 प्रतिशत महंगा हो गया है। पेयजल दरें बढ़ाने की अधिसूचना सरकार की ओर से जारी हो गई है। बढ़ी हुई दरें 24 जनवरी से लागू हो गई है और आगामी माह जो बिल उपभोक्ताओं को आएगा, वह बढ़ी हुई दरों के हिसाब से आएगा। बताया जाता है कि दो सालों से दरें न बढऩे से विश्व बैंक की शर्त भी पूरी नहीं हो पा रही थी, इसलिए एसजेपीएनएल ने पिछले साल नवंबर माह में बीओडी की बैठक में दरें बढ़ाने को मंजूरी दी थी, जिसे सरकार को मंजूरी के लिए भेजा था और सरकार की ओर से भी इस पर मोहर लग गई है। एसजेपीएनएल के तहत शिमला शहर में वर्ष 2020 से शहर में पानी की दरें नहीं बढ़ी हैं। विश्व बैंक की शर्तों के अनुसार हर साल पेयजल दरें दस फीसदी बढऩा जरूरी है। इससे कंपनी को सालाना 28 करोड़ रुपए मिलेंगे। दो साल से दरें न बढऩे के कारण विश्व बैंक की शर्त पूरी नहीं हो पा रही थी, इसलिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नवंबर में हुई बीओडी की बैठक में पानी की दरें बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई थी। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश म्यूनिसिपल एक्ट, 1994 के एक्ट 12 के सेक्शन 170 के सब सेक्शन दो के तहत राज्य सरकार की ओर से नगर निगम शिमला के तहत पानी की दरें बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है। इस हिसाब से अब घरेलू व व्यवासयिक सहित टैंकरों के रेट्स की दरों में करीब 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है। शिमला शहर में करीब 34,700 उपभोक्ता है, जिसमें से 28163 घरेलू और करीब 4500 व्यवसायिक कनेक्शन है। इनके अलावा शहर में टैंकरों की दरों और होटल रेस्तरां, भवन निर्माण के लिए पानी के कनेक्शन, सरकारी संस्थानों, अस्पतालों, धर्मशालाओं व धार्मिक स्थलों के लिए अब नई दरें लागू कर दी गई है। (एचडीएम)

पेयजल कनेक्शन वित्त वर्ष: 2022-23 वित्तवर्ष:2023-24
नगर निगम अधिकार क्षेत्र में
0-20 किलो लीटर 15.95 प्रति किलो लीटर 17.55 प्रति किलो लीटर
20-30 किलो लीटर 27.50 प्रति किलो लीटर 30.25 प्रति किलो लीटर
30 किलो लीटर से अधिक 49.50 रुपए प्रति लीटर 54.45 प्रति किलो लीटर
मेनटेनेंस व प्लगड चार्ज 100 रुपए प्रति माह 100 रुपए प्रतिमाह
फॉल्टी मीटर रेट्स 367 रुपए प्रति माह 403.70 प्रति माह
नगर निगम अधिकार क्षेत्र से बाहर
0-20 किलो लीटर 36.30 प्रति किलो लीटर 39.93 प्रति किलो लीटर
20-30 किलो लीटर 55 प्रति किलो लीटर 60.50 प्रति किलो लीटर
30 किलो लीटर से अधिक 77 प्रति किलो लीटर 84.70 प्रति किलो लीटर
मेनटेनेंस व प्लगड चार्ज 200 रुपए प्रति माह 200 रुपए प्रति माह
फॉल्टी मीटर रेट्स 1464 प्रति माह 1610.40 प्रति माह
कामर्शियल वॉटर कनेक्शन नगर निगम व बाहरी क्षेत्र में
20000 लीटर तक 44 प्रति किलो लीटर 48.40 प्रति किलो लीटर
30000 लीटर तक 60.19 प्रति किलो लीटर 76.11 प्रति किलो लीटर
30 से 75000 तक 91.96 प्रति किलो लीटर 101.16 प्रति किलो लीटर
75000 से अधिक 126.50 प्रति किलो लीटर 139.15 प्रति किलो लीटर
मेनटेनेंस व प्लगड चार्ज 200 रुपए प्रति माह 200 रुपए प्रतिमाह
फॉल्टी मीटर रेट्स 6429.50 प्रति माह 7072.45 प्रतिमाह
कमर्शियल स्थापना: होटल, रेस्तरां आदि
30000 लीटर तक 87.85 प्रति किलो लीटर 96.64 प्रति किलो लीटर

पेयजल कनेक्शन वित्त वर्ष: 2022-23 वित्तवर्ष:2023-24
30 हजार से 75000 तक 117.15 प्रति किलो लीटर 128.87 प्रति किलो लीटर
75000 से अधिक 161.04 प्रति किलो लीटर 177.14 प्रति किलो लीटर
मेनटेनेंस व प्लगड चार्ज 200 रुपए प्रतिमाह 200 रुपए प्रतिमाह
फॉल्टी मीटर रेट्स 6420.50 प्रतिमाह 7072.45 प्रतिमाह
भवन निर्माण के लिए कनेक्शन निगम-बाहरी क्षेत्र में
भवन निर्माण कनेक्शन 126.50 प्रति किलो लीटर 139.15 प्रति किलो लीटर
मेनटेनेंस व प्लगड चार्ज 200 रुपए प्रतिमाह 200 रुपए प्रतिमाह
फॉल्टी मीटर रेट्स 6429.50 प्रतिमाह 7072.45 प्रतिमाह
सरकारी संस्थान, अस्पताल, धर्मशाला, धार्मिक स्थल निगम व बाहर
पानी चार्ज की दर 69.30 प्रति किलो लीटर 76.23 प्रति किलो लीटर
मेनटेनेंस व प्लगड चार्ज 200 रुपए प्रतिमाह 200 रुपए प्रतिमाह
फॉल्टी मीटर रेट्स 6429.50 प्रतिमाह 7072.45 प्रतिमाह
अब कुछ ऐसे होंगे टैंकर चार्जेज
2000 लीटर (कर्मशियल)1350 प्रति टैंकर 1485 प्रति टैंकर
2000 लीटर (घरेलू) 1000 प्रति टैंकर 1100 प्रति टैंकर
4000 लीटर (कर्मशियल)2700 प्रति टैंकर 2970 प्रति टैंकर
4000 लीटर (घरेलू) 2000 प्रति टैंकर 2200 प्रति टैंकर
6000 लीटर (कर्मशियल)4050 प्रति टैंकर 4455 प्रति टैंकर
6000 लीटर (घरेलू) 3000 प्रति टैंकर 3300 प्रति टैंकर
8000 लीटर (कर्मशियल)5400 प्रति टैंकर 5940 प्रति टैंकर
8000 लीटर (घरेलू) 4000 प्रति टैंकर 4400 प्रति टैंकर


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App