गल्र्ज में बिलासपुर, ब्वाय में पलासला विजेता

By: Jan 29th, 2023 12:45 am

कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने जमकर बहाया पसीना, विजेता खिलाडिय़ों पर बरसे इनाम

स्टाफ रिपोर्टर- घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल के पलासला गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शिरकत की। ध्वजारोहण के बाद खेलकूद, सांस्कृतिक व देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान तीन वर्गों में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अंडर-14 लडक़ों व लड़कियां तथा ब्याज ओपन की टीमों के बीच मुकाबले हुए। छात्राओं के अंडर-14 में बिलासपुर की टीम ने बरठीं की टीम को 45-30 के अंतर से मात दी। जबकि छात्रों के अंडर-14 में कृष्णा अकादमी भगेड़ ने प्रयास एसोसिएशन पलासला को 24-22 के अंतर से हराया। इसके अलावा ओपन वर्ग में प्रयास एसोशिएशन पलासला ने रोहतक हरियाण को 22-20 के अंतर से हराया। अंडर-14 में विजेता व उपविजेता छात्राओं की टीम को 3100-2100 रुपए के नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जबकि युवाओं के वर्ग में 8100-7100 रुपए के नकद पुरस्कार तथा ट्रॉफी देकर नवाजा गया। मुख्यातिथि राजेंद्र गर्ग ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महत्व है। पढ़ाई एवं खेल खेलते समय लक्ष्य निर्धारण व एकाग्रता का होना अत्यंत आवश्यक है।

लक्ष्य निश्चित हो तो सफलता भी निश्चित है। खेल-खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। युवा वर्ग छात्र-छात्राएं लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि नशा जैसे बुरी संगतों से दूर रहकर देश हित में हम सभी को कार्य करना चाहिए। खेल-कूद एक ऐसा माध्यम है जिससे नशे से भी दूर रहा जाता है और शरीर में भी कोई बीमारी नहीं लगती। शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी विशेष महतत्त्व है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की बधाई दी। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर प्रकाश चंद धीमान ने विजेता व उपविजेता रहने वाली टीमों के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। इस मौके पर एसोसिएशन प्रधान प्रकाश चंद, उपप्रधान सुभाष चंद, सचिव शशि कांत, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, सदस्य राकेश, राजेंद्र, ममता, रचना, रतन लाल , कमल कांत, बी डी सी सरवन, केशवानंद, सुरेंद्र, संदेश, पंकज व उपप्रधान सतीश सहित अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App