बालिका दिवस पर बेटियों को समाज में बराबर का दर्जा देने का आह्वान

By: Jan 25th, 2023 12:57 am

जिला संवाददाता-केलांग
जिला मुख्यालय केलांग के जनजातीय संग्रहालय सभागार में मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इसका आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से किया गया। उपमंडलाधिकारी केलांग प्रिया नागटा ने इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। प्रिया नागटा ने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों को मिलकर बेटियों को बराबर का दर्जा देने और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कार्य किए जाने चाहिएं। प्रिया नागटा ने यह भी कहा कि बालिकाओं के अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर कार्यशालाएं आयोजित करने की आवश्यकता है। इससे पूर्व उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को बालिकाओं को समान अधिकार दिलाने की शपथ दिलाई।

इससे पूर्व जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. हीरा नंद ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कि हम सभी को बालिका दिवस के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाने चाहिएं ताकि लैंगिक समानता को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने इस दौरान बालिकाओं के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग व प्राथमिक पाठशाला केलांग की छात्राओं तथा आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने सांस्कृृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रिया नागटा ने इस अवसर पर सांस्कृृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कुंदन शर्मा, लोअर व अप्पर महिला मंडलों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App