सीएम ने सुनी ट्रक आपरेटरों की समस्या

By: Jan 29th, 2023 12:55 am

निजी संवाददाता- बरठीं
बीडीटीएस बरमाणा के ट्रक आपरेटर 31 जनवरी को शिमला में मुख्यमंत्री से शिमला में मिलेंगे। ट्रक आपरेटरों की ओर से अपनी समस्या के बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अवगत करवाया है। वहीं, एक बार फिर 31 जनवरी को शिमला में इस मसले को लेकर बैठक रखी गई है। इसके चलते निर्धारित तिथि को आपरेटरों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ ट्रक आपरेटरों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ आपरेटरों का प्रतिनिधिमंडल सुन्हाणी हेलिपैड पर मिला। प्रतिनिधिमंडल सभा के प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी व सैकड़ों आपरेटरों व अन्य इस सीमेंट व्यवसाय से जुड़े जिला के लोगों के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

वहीं, इस दौरान आपरेटरों के अलावा अन्य लोगों ने पिछले 45 दिनों से बंद पड़ी दोनों सीमेंट कंपनियों को खोलने पर गुहार लगाई। वहीं, बताया कि आज हाजारों आपरेटर पाई पाई को मोहताज हो चुके हैं तथा बैंकों से गाडिय़ां के लिए कर्ज की किस्तें न चुकाने के कारण बैंकों द्वारा उन्हें डिफाल्टर घोषित किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आपरेटरों की समस्या को सुना और शीघ्र समस्या हल करने का आश्वासन दिया तथा ऑपरेटर प्रतिनिधिमंडल को 31 जनवरी दोपहर बाद तीन बजे मुख्यमंत्री कार्यालय शिमला में मिलने का समय दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बैठक में चर्चा व समाधान पर विचार विमर्श करके इस विकट समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल होने की घोषणा की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App