सीएम पंजाब ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का किया दौरा, कंपनियों को राज्य में निवेश करने का न्योता

By: Jan 25th, 2023 12:02 am

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का दौरा किया और राज्य को देश भर में निवेश के लिए सबसे पसंदीदा स्थान के तौर पर दर्शाया। मुख्यमंत्री ने मगंलवार को बीएसई में घंटी बजाने (मार्केट खुलने का संकेत) की रस्म अदा करने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए पंजाब को कारोबार के लिए अथाह मौकों की धरती के तौर पर दर्शाया और कंपनियों को राज्य में निवेश करने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि देश के औद्योगिक केंद्र के तौर पर तेज़ी से उभर रहे पंजाब में निवेश करने के साथ उद्यमियों को काफी लाभ होगा।

भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में संपूर्ण भाइचारक सांझ, शांति और सदभावना है, जो राज्य के सर्वपक्षीय विकास और खुशहाली के लिए मुख्य तौर पर जि़म्मेदार है। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को अपने कारोबार को फैलाने के लिए बढिय़ा बुनियादी ढांचे, उचित बिजली सप्लाई, हुनरमंद मानवीय साधनों और बेहतरीन औद्योगिक और कामकाजी सभ्याचार के साथ भरपूर अनुकूल माहौल का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की। उद्योगपतियों का पंजाब में स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंजाब में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए नए विचारों और नई खोजों के लिए हमेशा तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App