रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमाया रंग

गीताजंलि पब्लिक स्कूल धनेटा ने धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह, छात्रों को सम्मान

निजी संवाददाता-धनेटा
गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा का 30वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इसमें स्कूल के चेयरमैन बीएल चड्ढा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के मेधावी छात्रों तथा उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। एमबीबीएस में सिलेक्शन के लिए अथर्व ठाकुर को नवाजा गया। साक्षी को बीटेक में सिलेक्शन के लिए हिमांशु नंदा, प्रियंका धीमान तथा अधीक्षा को और हॉर्टिकल्चर में सिलेक्शन के लिए सानिया को अवार्ड ऑफ अचीवमेंट से सम्मानित किया गया।

\मार्च, 2022 में हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 24 बच्चों में से 18 बच्चे जिन्होंने मेधावी छात्रवृत्ति योजना में अपनी जगह बनाई तथा हिमाचल प्रदेश में मेरिट में चौथा स्थान प्राप्त करने के लिए अनुष्का राणा, सरिशा , समक्ष शिवानी, कृष्णांशु, रजत, आर्यन, रिजुल, आर्यांश, अभिनेष, दीपांशी, अंशित, आयुष, दिव्यांशु, जतिन, नीतिका, अक्षित तथा साहिल डोगरा को नवाजा गया। डायरेक्टर सतीश चड्डा ने वार्षिक रिपोर्ट द्वारा स्कूल की पूरे साल की गतिविधियों से उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। प्रिंसीपल सुनैना चड्ढा की देेखरेख में द्वारा तैयार रंगारंग कार्यक्रम सराहे गए। छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक, गिद्दा, भांगड़ा, कव्वाली तथा देशभक्ति नाटक आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। चेयरमैन बीएल चड्ढा ने सभी लोगों को बधाई दी। इसके साथ ही स्कूल के सभी छात्रों को अपने जीवन में लक्ष्य को सामने रखकर कड़ी मेहनत द्वारा उसे प्राप्त करने की नसीहत दी। बीडीसी कंचन वाला, प्रधान मधुबाला, प्रधान रणजीत सिंह राणा, डा. राजेश जंगा, प्रिंसीपल हरदीप ठाकुर, डा. सतीश, एमवीआई अनुराग धीमान, देशबंधु शास्त्री तथा अतुल शर्मा मौजूद रहे।