खनन से गिरी क्रेटवाल, सामुदायिक भवन को खतरा

By: Jan 12th, 2023 12:09 am

देहर खड्ड का पानी गांव में न घुसे, खनन माफिया के कुरेदने से क्रेटवाल का गिरा आधा हिस्सा

निजी संवाददाता-जवाली
उपतहसील कोटला के अंतर्गत सामुदायिक भवन कोटला के साथ लगते क्रेटवाल टूट चुकी है, जिस कारण कोटला गांव के घरों व समुदायिक भवन के लिए खतरा बना हुआ है। कोटला के साथ लगती देहर खड्ड बारिश होने पर अपने पूरे उफान पर होती है और बरसात में देहर खड्ड का पानी कभी-कभी पुराने पुल के ऊपर से गुजर जाता है। कोटला गांव को बाढ़ से बचाने के लिए देहर खड्ड का पानी सटे गांव में न घुस जाए, जिसके लिए पत्थरों का क्रेट लगाया गया था। खनन माफिया ने क्रेटबाल के पास खनन करके क्रेटबाल को कुरेद डाला, जिससे अब आधा डंगा गिर चुका है तथा बाकी बचा हुआ क्रेटबाल भी गिरने की कगार है। बुद्धिजीवियों ने बताया कि आगामी बरसात आने से पहले इस क्रेटबाल की मुरम्मत नहीं करवाई तो देहर खड्ड की बाढ़ का पानी कोटला गांव व सामुदायिक भवन में घुस कर तबाही मचा सकता है।

स्थानीय निवासी रविंद्र कुमार, श्याम सुंदर, जीवन कुमार, शिव कुमार, सुनील कुमार व राकेश शर्मा आदि ने सरकार से मांग की है कि कोटला में क्रेट बॉल की मरम्मत कवाई जाए, ताकि बरसात में देहर खड्ड की बाढ़ से कोई त्रासदी न हो, वहीं प्रदेश भाजपा ओबीसी उपाध्यक्ष योगराज मेहरा ने बताया कि भाजपा के मंत्री रविंद्र रवि से आग्रह करके क्रेटबाल लगवाई गई थी, लेकिन अब इसका कुछ हिस्सा गिर चुका है और बाकी भी गिरने की कगार पर है, जिससे कोटला में त्रास्दी हो सकती है। उन्होंने वर्तमान सरकार के मंत्रियों से आग्रह किया है कि इस क्रेट बाल को बरसात से पहले दुरुस्त करवाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App