Cricket: बिहार ने रचा इतिहास, मणिपुर को हराकर पहली बार जीता रणजी प्लेट ग्रुप फाइनल

By: Jan 29th, 2023 4:42 pm

पटना। बिहार की क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए शाकिब उल गनी (205) के दोहरे शतक की बदौलत रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फाइनल में मणिपुर को 220 रन से रौंदकर खिताब अपने नाम कर लिया। मोइनुल हक़ स्टेडियम पर बिहार ने मणिपुर के सामने 549 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मणिपुर पांचवें दिन 324 रन पर ऑलआउट हो गई।

मणिपुर के कप्तान एल किशंगबम ने 206 गेंद पर 14 चौकों के साथ 117 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा 110 गेंद पर छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 79 रन बनाये, हालांकि मणिपुर को कोई और बल्लेबाज विकेट पर समय नहीं बिता सका। बिहार की ओर से नवाज़ ने 95 रन देकर पांच विकेट लिए।

शाकिब को पहली पारी में उनके दोहरे शतक के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। बिहार और मणिपुर प्लेट ग्रुप की फाइनलिस्ट होने के नाते रणजी ट्रॉफी के अगले सत्र में एलीट डिवीजन में हिस्सा लेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App