नहीं मिला स्पेशल ड्यूटी का दैनिक भत्ता; होमगार्ड बोले, पूर्व सरकार ने 12 महीने काम के ऐलान से ठगा

By: Jan 18th, 2023 10:00 pm

स्टाफ रिपोर्टर — सुंदरनगर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अक्तूबर, 2022 को कुल्लू में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान हिमाचल होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया था, लेकिन इस दौरान स्पेशल ड्यूटी के नाम पर दैनिक भत्ते की राशि आज दिन तक नहीं मिली है। इतना ही नहीं, पंचायत उपचुनाव और विधानसभा चुनावों में भी ड्यूटी के दौरान तैनात होमगार्ड जवानों को स्पेशल ड्यूटी के दौरान कोई भी दैनिक भत्ते की राशि आज तक नसीब नहीं हुई है। दिन-रात देश की सेवा करने में जुटा हिमाचल होमगार्ड अपनी जान की परवाह किए बगैर हिमाचल पुलिस के जवानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर 24 घंटे अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर ईमानदारी और कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ उसका निर्वहन कर रहा है। बदले में हिमाचल होमगार्ड के जवानों का संघर्ष और उनकी मेहनत के साथ भी वर्तमान में छल होकर रह गया है।

पूर्व की भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 12 महीने हिमाचल होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी पर तैनाती देने का ऐलान कर दिया था, लेकिन होमगार्ड के जवानों को इस सुविधा के नाम पर भी मात्र छल ही हुआ है। पूर्व की भाजपा सरकार ने हिमाचल होमगार्ड के जवानों के साथ राजनीतिक वोट बैंक के नाम पर उनके साथ छल कपट ही किया है। हिमाचल होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता प्यार सिंह का कहना है कि वीवीआइपी ड्यूटी में तैनात हिमाचल होमगार्ड के जवानों को आज तक दैनिक भत्ता नहीं मिला है, जो कि काफी हैरानी की बात है। इतना ही नहीं, चुनावों में भी ड्यूटी देने के दौरान आज दिन तक हिमाचल होमगार्ड के जवानों को स्पेशल ड्यूटी के लिए तैनाती के रूप में दैनिक भत्ता नहीं दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App