लाहुल-स्पीति की सडक़ों पर ब्लैक आइस जमने से खतरा

By: Jan 16th, 2023 12:08 am

अटल टनल रोहतांग से स्थानीय लोगों को ही प्रवेश की अनुमति

जिला संवाददाता-कुल्लू
लाहुल प्रशासन ने हिमपात की वजह से सडक़ और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लाहुल व पांगी की ओर रुख करने वाले वाले यात्रियों के लिए जरूरी हिदायतें जारी की हैं। अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त लाहुल-स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि एनएच-003 पर ब्लैक आइस फेनोमेनन और फिसलन वाली सडक़ की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए सिर्फ स्थानीय लोगों और पांगी की ओर जाने वाले फोर बाई फोर वाहनों और टायरों में चेन वाली सूमो गाडिय़ों को ही अगले आदेश तक अटल टनल रोहतांग के माध्यम से जिले में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की गई है।

लिहाजा इन परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए पुलिस विभाग लाहुल एवं स्पीति यातायात प्रबंधन की देखरेख सुनिश्चित बनाएगा। जिला कुल्लू पुलिस के साथ समन्वय भी स्थापित करेंगे। उपायुक्त ने खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को घाटी में यात्रा करते समय बहुत सतर्क रहने की सलाह दी है। अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं उपायुक्त लाहुल-स्पीति सुमित खिमटा ने बर्फबारी के मामले में अनुरोध किया किया है कि वे चले जाएं या सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ में सभी होटल और होमस्टे मालिकों से भी अनुरोध यह कि वे अपने मेहमानों को भी जरूरी हिदायतें अवश्य दें। उपायुक्त ने यह भी कहा है कि आपात स्थिति और घाटी के मौसम व सडक़ की स्थिति में अधिक जानकारी और प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में जिला लाहुल-स्पीति आपदा नियंत्रण कक्ष के 94594-61355, 01900202509, 510, 517 और टोल फ्री1077 नंबरों पर अवश्य संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App