एमेच्योर शतरंज स्पर्धा में चमके धर्मशाला के विवेक, डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में शतरंज प्रतियोगिता का आगाज़

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

राज्य एमेच्योर रैपिड, ब्लिट्ज स्पर्धा में दमखम दिखा रहे प्रदेश भर के 150 खिलाड़ी

कार्यालय संवाददाता— हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज संघ के तत्वावधान में हमीरपुर जिला शतरंज संघ हमीर चैस एसोसिएशन की तीन दिवसीय प्रतियोगिता डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में रविवार से शुरू हो गई है। शतरंज प्रतियोगिताओं का शुभारंभ जिला हमीरपुर शतरंज संघ के पूर्वाध्यक्ष पंकज शर्मा ने किया। पंकज शर्मा 80 तथा 90 के दशक में स्वयं हिमाचल प्रदेश के शतरंज खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। प्रतियोगिता में राज्य एमेच्योर, राज्य रैपिड तथा राज्य ब्लिट्ज की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इस दौरान हमीर चैस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व टूर्नामेंट डायरेक्टर विजय पाल सिंह सोहारू, उपाध्यक्ष व चीफ आर्बिटर किशन चंद, मंडी जिला से सीनियर नेशनल आर्बिटर राजकुमार शर्मा, नेशनल आर्बिटर हंसराज तथा बिलासपुर शतरंज संघ के उपाध्यक्ष सुखदेव भी मौजूद रहे।

हमीर चैस एसोसिएशन ने मुख्यातिथि तथा अन्य जिलों से आए मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं के पहले दिन एमेच्योर के तीन दौर करवाए गए, जिनमें 42 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। तीन दौर के बाद धर्मशाला के विवेक शर्मा प्रथम, मंडी के जतिन द्वितीय और बिलासपुर के आदित्य गर्ग तृतीय स्थान पर रहे। एमेच्योर प्रतियोगिता में कुल छह दौर होंगे। बाकि के तीन दौर सोमवार को खेले जाएंगे। सोमवार शाम को ही ब्लिट्ज प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी, जिसके लिए प्रविष्टियां की जा रही हैं। रैपिड प्रतियोगिता 31 जनवरी को करवाई जाएगी, जिसके बाद समापन समारोह होगा। स्पर्धा में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रधानाचार्य विश्वास मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App