सी एंड वी की हो जिला स्तरीय भर्ती

By: Jan 28th, 2023 12:45 am

प्रदेश भर के मिडल स्कूलों में हटाई जाए 100 विद्यार्थियों की शर्त, बहाल किया जाए ड्राइंग विषय

सिटी रिपोर्टर- नाहन
बेरोजगार कला अध्यापक संघ सिरमौर ने कहा है कि प्रदेश भर के मिडल स्कूलों में 100 बच्चों की शर्त को हटाकर ड्राइंग विषय को बहाल किया जाए। वहीं पोस्ट कोड 980 के परिणाम को जल्द घोषित किया जाए। बेरोजगार कला अध्यापक संघ सिरमौर ने यह प्रमुख मांग के साथ सात सूत्री विभिन्न मांगों के साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को मुद्दे उठाए। बेरोजगार कला अध्यापक संघ सिरमौर के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, सचिव मजहर अली, उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, अरविंद कुमार, रमेश, रणदीप व वीर सिंह इत्यादि ने उद्योग मंत्री को दिए मांग पत्र में कहा है कि वर्तमान प्रदेश सरकार अपने घोषणा पत्र के मुताबिक एक लाख नौकरियों के पद भरने की कवायद में ड्राइंग टीचर के भी 1500 से अधिक रिक्त पदों को जोकि मिडल व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में है को भरा जाए।

वहीं संघ ने कहा है कि पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान जिन प्राइमरी स्कूलों को अपग्रेड कर मिडल स्कूल किए गए हैं उनमें अभी तक कला विषय तो है, मगर कला अध्यापक की नियुक्तियां ही नहीं हो पाई हैं। ऐसे में बिना अध्यापकों के विद्यार्थियों को कला विषय का ज्ञान न के बराबर है। वहीं बेरोजगार कला संघ ने सीएंडवी की जिला स्तरीय भर्ती को बहाल करने की मांग की है। जबकि पिछली सरकार के दौरान बैचवाइज प्रक्रिया की बची हुई वेटिंग लिस्ट को जारी करने की पुरजोर मांग की है। इसके अलावा संघ ने दिव्यांग श्रेणी के कला अध्यापकों को नियुक्तियां प्रदान करने व शीघ्र पूरा बैकलॉग भरने की मांग की है। बेरोजगार संघ ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के दौरान वर्ष 2005 से कोर्स कर बैठे कला अध्यापक पिछले 20 वर्षों से नौकरी की आस में बैठे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App