ठंड में दर्जन बेजुबान आवारा पशुओं ने तोड़ा दम

By: Jan 26th, 2023 12:55 am

बर्फीले तूफान का खतरा बना हुआ है बराबर, ठंड के चलते पेयजल के स्रोत पूरी तरह से हो चुके हैं जाम
स्टाफ रिपोर्टर-चुवाड़ी
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जोत पर बर्फबारी का क्रम सिलेवार जारी है। खून जमा देने वाली ठंड में पर्यटन स्थल से सटे इलाकों में दर्जन के करीब बेजुबान आवारा पशु दम तोड़ चुके हैं। पर्यटन स्थल पर कड़ाके की ठंड के चलते पहली जनवरी से पेयजल के स्रोत पूरी तरह से जाम हो चुके हैं। बीती मंगलवार की रात्रि से बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह ठप हो चुकी है। वहीं बर्फीले तूफान का दौरा बराबर बना हुआ है। पर्यटन स्थल के व्यवसायियों का कहना है कि निचले इलाकों के पर्यटक फोन से संपर्क कर जोत आने के लिए बात करते हैं । लेकिन उन्हें बर्फबारी के चलते यहां आने के लिए साफ मना किया जा रहा है।

पर्यटन स्थल के व्यवसायियों का कहना है कि बर्फबारी के चलते होटल व्यवसाई ही फंसे हुए हैं। बर्फबारी की वजह से पर्यटन स्थल जोत विश्व से कट गया है, जिसके चलते पर्यटन स्थल जोत से सटे गांव बर्फ के पिंजरे में कैद हो चुके हैं । बर्फबारी की वजह से ग्रामीणों का मुख्यालय चुवाड़ी व जिला चंबा तक पहुंचना मुश्किल हो चुका है। लोग अपने घरों में ही लावा का सहारा लेकर ठंड से बच रहे हैं। उधर एसडीएम भटियात सुनील कुमार का कहना है। कि बर्फबारी के चलते लोग घरों से बाहर न निकले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App