बंद पड़े सीमेंट उद्योगों से सरकार को हर माह 200 करोड़ का हो रहा नुकसान

स्टाफ रिपोर्टर-गरली

सुक्खू सरकार पर पूर्व उद्योग मंत्री व बीजेपी के नेता बिक्रम सिंह ठाकुर ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले पौने दो महीने से बंद पड़े सीमेंट उद्योगों के कारण प्रदेश सरकार को 200 करोड़ रुपए हर महीने नुकसान हो रहा है। यह सुख की सरकार नहीं दुख की सरकार साबित हो रही है। जीएसटी नहीं मिल रही, सीजीसीआर, ढाबे व दुकानें भी बंद हो गई, पेट्रोल पंप बंद पड़े हैं। इन सब का नुकसान पिछले दो महीने से हो रहा है। प्रदेश सरकार कभी एक कमेटी बनाकर भेजती है तो कभी दूसरी कमेटी बनाकर भेजती है और उनकी मीटिंग फेल हो गई।

उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार इसमें लगी है की सीपीएस कैसे बनाने हैं। इनको कौन से विभाग देने हंै। इन बातों के पीछे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगे हैं। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि इन्होंने एक साल के अंदर एक लाख नौकरियां देने की बात की थी। लेकिन पिछले पौने दो महीनों में एक लाख लोगों को बेरोजगार कर दिया है। इन सीमेंट उद्योगों के बंद होने की वजह से यह हानि हुई है। दोनों सीमेंट उद्योगों के लगभग तीन हजार कर्मचारी बेरोजगार हुए जबकि साढ़े सात हजार ट्रक आपरेटर्स बेरोजगार हुए हैं। बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि ट्रक आपरेटर्स की बात कोई नहीं सुन रहा है। यह केवल बिलासपुर जिला का नुकसान नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नुकसान है।