बच्चों को अब शिक्षा नहीं बनेगी बोझ

कार्यालय संवाददाता-हमीरपुर
निपुण भारत निपुण हिमाचल अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की प्रशिक्षण कार्यशाला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में हाल ही में आयोजित की गई। पांच दिवसीय कार्यशाला के समन्वयक नरेश शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में हमीरपुर ब्लॉक के 100 प्राइमरी टीचरों ने भाग लिया। कार्यशाला में भाग ले रहे प्रतिभागी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, नेशनल अचीवमेंट सर्वे, निपुण भारत कार्यक्रम की रूपरेखा पर जानकारी दी।

उद्देश्य एवं लक्ष्य, पाठशाला प्रबंधन समितियों एवं समुदाय के साथ बेहतर तालमेल, निपुण मेला, निपुण लक्ष्य, रेडनेस मेला, आकलन, बातचीत, ध्वनि खेलए, गीत, कविताएं, कहानियां, अक्षर खेल, गणित, हिंदी और अंग्रेजी भाषा के बुनियादी ढांचे के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ताकि यह सभी बातें पाठशाला में पढ़ रहे बच्चों को सिखाई जा सकें और उनका आधार मजबूत किया जा सके। निपुण अभियान के तहत शिक्षक कक्षा एक से तीसरी कक्षा तक निर्धारित लक्ष्यों को बच्चों को गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण देंगे। इससे बच्चे अपने विचार खुलकर व्यक्त करेंगें और गणित के बुनियादी ज्ञान को अपने जीवन में प्रयोग करने में सक्षम होंगे। नरेश शर्मा ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यशाला बड़े ही रोचक तरीके से चलाई गई। ऐसे प्रशिक्षण अध्यापकों के शिक्षण कौशल का विकास करते हैं । इससे बच्चों में रटंत प्रणाली पर अंकुश लगेगा और बच्चे के लिए पढ़ाई बोझ के बजाय मनोरंजक लग सकेगी। इसके साथ ही बच्चे प्राप्त ज्ञान को अपने व्यवहारिक जीवन के दैनिक कार्यों और व्यवहार में ला सकेंगे।