बिजली बिल कलेक्शन केंद्र बंद…लोगों में रोष

पूह में विभाग ने कर्मचारियों की कमी को लेकर जारी किया फरमान, प्रतिनिधियों ने जताई आपत्ति

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
विद्युत विभाग पूह ने पूह खंड के पंचायत प्रधानों को पत्र लिख कर कर्मचारियों के अभाव के चलते अपने अपने क्षेत्रों में बिजली बिल कलेक्शन केंद्र को स्थायी रूप से बंद करने फरमान दिया है। विभाग ने अब बिल ऑनलाइन, लोकमित्र केंद्र व निश्चित तारीख पर पूह कार्यालय में जमा किया जा सकेगा। ऐसा ही पत्र सुन्नम पंचायत को भी मिला है। इस पर सुन्नम पंचायत ने कड़ा विरोध किया है। उपप्रधान जीता सिंह नेगी ने कहा कि अब आगे से सुन्नम में बिजली का बिल जमा नहीं किया जाएगा यह सरासर गलत है। हम इसका कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने यह फैसला स्टाफ की कमी के चलते किया गया है व आगे से बिल लोकमित्र केंद्र या पूह जाकर करना होगा। उन्होने कहा कि आम लोगों के लिए हर महीने पूह या लोकमित्र केंद्र जाकर बिल जमा करना संभव नहीं है और यदि एक दिन की भी देरी हुई तो जुर्माना भरना होगा, जिससे आम लोगों को समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सुन्नम की तरफ से विभाग को तय तारीख पर बिल लेने और जैसा था वैसा ही रखने की मांग करते हैं अन्यथा विभाग को विरोध का सामना करना पड़ेगा।

इस के लिए ग्रामवासी तैयार हैं और जरूरत पड़े तो विद्युत विभाग के बाहर धरना दिया जाएगा। नेगी ने कहा कि विभाग में स्टाफ न हो तो यह जनता की गलती नहीं है सरकार व विभाग तुरंत नई नियुक्तियां करें और जनता को सेवाएं दें, जनता की सुविधाओं में कटौती की जाए तो भारी विरोध होगा। नेगी ने कहा कि रोपा वैली में 6-7 साल पूर्व तक लगभग 10 कर्मचारी तैनात होते थे। आज उस समय की तुलना में उपभोक्ता बहुत बढ़ गए लेकिन कर्मचारी मात्र दो रह गए हैं और दोनों तकनीकी रूप से सक्षम नहीं हैं। आने वाले समय एक विधुत विभाग ही है जिसमे हमारे वैली में नाममात्र स्टाफ रह गए हैं यदि सरकार नई नियुक्तियां ना करे तो बहुत सारी समस्याएं आएगी इसलिए जल्द से जल्द स्टाफ की भर्ती की जाए।
(एचडीएम)