हजारों उड़ानें थमने के पीछे कर्मचारी की गलती; अमरीकी सरकार बोली, साइबर अटैक या साजिश के सबूत नहीं
अमरीकी सरकार बोली- अनजाने में जरूरी फाइलें डिलीट कीं; साइबर अटैक या साजिश के सबूत नहीं
एजेंसियां—वाशिंगटन
अमरीका में 11 जनवरी को सभी उड़ान सेवाएं ठप होने के पीछे का कारण सामने आ गया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने जानकारी दी है कि एक कर्मचारी ने अनजाने में कुछ जरूरी फाइल्स डिलीट कर दी थीं। इनके डिलीट होने से एक जरूरी कम्प्यूटर सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया था और 11 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुई थीं। एफएए की शुरुआती जांच में किसी साइबर अटैक या साजिश के सबूत नहीं मिले हैं। एफएए के मुताबिक, घटना के वक्त कर्मचारी प्राइमरी डेटा और बैकअप डेटा पर काम कर रहे थे। पिछले हफ्ते, 120 से ज्यादा अमेरिकी सांसदों ने एफएए से कहा था कि कम्प्यूटर में खराबी की वजह से एयर ट्रैफिक ठप होने को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने एजेंसी से पूछा था कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए वे क्या कर रहे हैं। इसलिए एफएए के कार्यकारी प्रशासक बिली नोलन सभी सांसदों को घटना के बारे में जानकारी देंगे। 11 जनवरी को नोटिस टु एयर मिशंस मैसेजिंग सिस्टम में खराबी आने के चलते अमरीका की 11 हजार उड़ानें प्रभावित हुई थीं। ऐसा पिछले 21 साल में पहली बार हुआ था। इससे पहले 2001 में वल्र्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद ही सभी उड़ानों को रोका गया था। घटना के बाद एफएए ने बताया था कि एक करप्टेड डेटा फाइल की वजह से नोटम सिस्टम खराब हुआ था।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App