ईपीएफओ पेंशनधारक जमा करवाएं जीवन प्रमाणपत्र, क्षेत्रीय कार्यालय शिमला ने किया सूचित

By: Jan 24th, 2023 12:03 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
ईपीएफओ के पेंशन धारक साल में एक बार आधार से जुड़ा ई-जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाएं। कर्मचारी भविष्य निधि क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 ने बताया कि कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 एवं कर्मचारी परिवार पेंशन योजना, 1971 के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनधारकों को सूचित किया है कि पेंशनधारक अपनी पेंशन जारी रखने के लिए साल में एक बार अपना आधार से जुड़े ई-जीवन प्रमाण अवश्य जमा करवाएं। कई पेंशनधारकों ने अभी तक जीवन प्रमाणपत्र जमा नहीं किए हैं, जिसके कारण उनकी पेंशन नहीं जा पा रही है। पेंशनर प्रदेश में दिए कार्यालयों में पूरे साल किसी भी कार्य दिवस में अपने पीपीओ संख्या, आधार कार्ड संख्या, बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर के साथ ई-जीवन प्रमाण अद्यतन करवा सकते हैं, जो कि अद्यतन की तिथि से एक वर्ष के लिए मान्य होगा।

यहां अपडेट करवाएं प्रमाणपत्र
पेंशन जारी रखने के लिए पेंशनर निम्नलिखित केंद्रों में अपना जीवन प्रमाण पत्र अद्यतन यानी अपडेट करवा सकते है।
1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक की संबंधित बैंक शाखाएं,जहां से पेंशनर पेंशन ले रहे है।
2. सामूहिक सेवा केंद्र (सीएससी)/लोक मित्र केंद्र (ऐसे केंद्रों की पूरी सूची निम्न लिंक पर उपलब्ध है:
(http://csc.hp.gov.in )
3. अपने एंड्रायड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से आधार फेस रीडर ऐप
(AadhaarFaceRD App)
या उमंग ऐप को इंस्टाल करके भी ई-जीवन प्रमाण अद्यतन कर सकते है।
4. ईपीएफओ, क्षेत्रीय कार्यालय, एसडीए कांपलैक्स, ब्लॉक नं.-34, कुसुम्पटी, शिमला (हि.प्र.)। दूरभाष नं. 0177-2629197, 2624621 ई-मेल
ro.shimla@epfindia.gov.in, rosml.penison@epfindia.gov.in
5. ईपीएफओ जिला कार्यालय: (क) जिला कार्यालय, बददी, होमलैंड सिटी मॉल, साई चक्का रोड, बद्दी, जिला सोलन (हि.प्र.) दूरभाष नं. 01795-245559 ई-मेल
do.baddi@epfindia.gov.in
(ख) जिला कार्यालय, नाहन: मकान नं. 170/6, महिमा लाइब्रेरी के सामने, कोर्ट रोड, नाहन, जिला सिरमौर (हि.प्र.) दूरभाष नं. 01702-222684,
ई-मेल
do.paontasahib@epfindia.gov.in
(ग) जिला कार्यालय पालमपुर: अनंत विहार, अतुलय रेस्टोरेंट के पास, पालमपुर, जिला कांगड़ा (हि.प्र.) दूरभा, नं. 01894-234097, ई-मेल
do.palampur@epfindia.gov.in
(घ) जिला कार्यालय, कुल्लू: रिवर टच कांपलेक्स, गांव पिरडी, डाकघर मोहल, जिला कुल्लू दूरभाष नं. 76500-32494, ई-मेल
do.kullu@epfindia.gov.in
पर संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App