टीचर बनने का बेहतरीन मौका, केंद्रीय विद्यालय संगठन में 13404 पदों पर होगी भर्ती

By: Jan 26th, 2023 12:05 am

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने असिस्टेंट कमिशनर, प्रिंसीपल, वाइस प्रिंसीपल, पीआरटी (म्यूजिक), टीजीटी, पीजीटी, फाइनांस ऑफिसर, एई (सिविल) और हिंदी ट्रांसलेटर, पीआरटी, जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और सीनियर सेक्रिटेरियट असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षा तिथियां आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी की गई हैं। ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक परीक्षा सात फरवरी 2023 को शुरू होगी, जो छह मार्च 2023 तक चलेगी। केंद्रीय विद्यालय एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से डाउनलोड किए जा सकेगा। टीचिंग और नॉन टीचिंग के 13404 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। कुल अधिसूचित रिक्तियों में से 6414 रिक्तियां प्राइमरी टीचर्स (पीआरटी) और 702 रिक्तियां जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (जेएसए) पद पर की जानी हैं।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में 60 वैकेंसी

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के कई स्कूलों में विभिन्न विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। विश्वविद्यालय द्वारा इन पदों की 60 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन 31 दिसंबर को जारी किया गया था। उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जॉब सेक्शन में एक्टिव लिंक से भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख सात फरवरी 2023 है।

वैकेंसी डिटेल

स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज – दो प्रोफेसर और तीन एसोसिएट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस – पांच प्रोफेसर, तीन एसोसिएट प्रोफेसर और तीन असिस्टेंट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ साइंसेस – चार प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर, चार असिस्टेंट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ एजुकेशन – एक प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ कॉन्टीन्यूईंग एजुकेशन – तीन प्रोफेसर,चार एसोसिएट प्रोफेसर और दो असिस्टेंट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज – चार प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ हैल्थ साइंसेस – दो प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर और एक असिस्टेंट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ कम्प्यूटर एंड इंफॉर्मेशन साइंस – एक एसोसिएट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर – एक असिस्टेंट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ टूरिज्म, हॉस्पिटेलिटी सर्विस सेक्टोरल मैनेजमेंट – एक प्रोफेसर और एक एसोसिएट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ इंटर-डिसिप्लिनरी एंड ट्रांस डिसिप्लिनरी स्टडीज – एक प्रोफेसर, एक एसोसिएट प्रोफेसर और दो असिस्टेंट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ फॉरेन लैंग्वेजेस – एक प्रोफेसर, दो एसोसिएट प्रोफेसर
स्कूल ऑफ ट्रांसलेशन स्टडीज एंड ट्रेनिंग – एक असिस्टेंट प्रोफेसर

परीक्षा शेड्यूल

सहायक आयुक्त- 7 फरवरी, प्राचार्य- 8 फरवरी, वाइस प्रिंसीपल और पीआरटी (संगीत)-9 फरवरी, टीजीटी-12, 14 फरवरी, पीजीटी-16, 20 फरवरी, वित्त अधिकारी, एई-20 फरवरी 2023, सिविल और हिंदी अनुवादक, पीआरटी- 21-28 फरवरी, जूनियर सचिवालय सहायक-1, 5 मार्च स्टेनोग्राफर ग्रेड ढ्ढढ्ढ-5 मार्च, लाइब्रेरियन, सहायक अनुभाग अधिकारी व वरिष्ठ सचिवालय सहायक-6 मार्च को इन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पद का नाम रिक्तियां

प्राथमिक शिक्षक 6414
प्रिंसीपल 1731
वाईस प्रिंसीपल 962
असिस्टेंट कमिश्नर 481
पीजीटी 641
टीजीटी 97
लाइब्रेरियन 355
पीआरटी (संगीत) 303
वित्त अधिकारी 6
सहायक अभियंता 2
सहायक विभाग अधिकारी 156
वरिष्ठ सचिवालय सहायक 322
कनिष्ठ सचिवालय सहायक 702
लघुलेखक ग्रेड-ढ्ढढ्ढ 54
हिंदी अनुवादक 11


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App