डे-बोर्डिंग स्कूल बनाने को कवायद शुरू

आवासीय विद्यालय बनाने को लेकर उपायुक्त ने समस्त एसडीएम से की चर्चा
दिव्य हिमाचल ब्यूरो- ऊना
जिला ऊना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आवासीय विद्यालय बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इस संबंध में उपायुक्त ने शनिवार को समस्त एसडीएम के साथ आवश्यक बैठक की। उपायुक्त ने समस्त एसडीएम को दस दिन के भीतर भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय बनाने के लिए 100 कनाल भूमि का चयन करने को कहा। उन्होंने बताया कि सौ कनाल भूमि में से 25 कनाल भूमि खेलकूद गतिविधियों के लिए तथा शेष भूमि पर आधुनिक सुविधायुक्त शैक्षणिक आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने के उपमंडल मुख्यालय या इसके आसपास के पांच किलोमीटर के क्षेत्र को प्राथमिकता दी जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम, एसडीएम अंब डाक्टर मदन कुमार, जिला राजस्व अधिकारी ऊना जोगिंदर पटियाल, तहसीलदार ऊना हुस्न चंद चैधरी, सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। टिप्स दिए ऊना। ऊना विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत बनगढ़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें परियोजना निदेशक संतोष शर्मा ने किसानों को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए प्राकृतिक खेती व देशी गाय के गुणों से भी अवगत करवाया। मनीष कुमार और ओंकार सिंह ने किसानो को प्राकृतिक खेती को अपनाने के लिए कहा व रासायनिक खेती के धरती, वातावरण ओर शरीर पर नुकसान के बारे में जागरूक किया।