दाखिला लेने पर हर बेटी के नाम पांच सौ रुपए की एफडी

निजी संवाददाता- शाहतलाई
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजकीय प्राथमिक पाठशाला झरेड़ी के नन्हें मुन्नों नें निपुण हिमाचल के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों से प्राप्त अधिगम को औचक निरीक्षण के दौरान टीम के सामने प्रस्तुत किया। टीम नें समुदाय सहभागिता के आधार पर मुख्याध्यापिका द्वारा करवाए गए विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण कर स्कूल में बच्चों का नामांकन बढ़ाने पर तारीफ की। मुख्याध्यापिका ममता कुमारी ने चलो चले झरेड़ी स्कूल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत किए गए प्रयासों से स्कूल में बच्चियों की संख्या शून्य से 12 तक पहुचाने के प्रयासों के बारे में अवगत करवाया। खंड शिक्षा अधिकारी आशा रानी चंदेल द्वारा अध्यापिका द्वारा शुरू की गई अनूठी पहल, जिसमें स्कूल में नामांकित होने वाली हर बेटी के नाम पांच सौ रुपए की एफडी करवाये जाने का संकल्प लिया है।

इस पहल को मूर्त रूप देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी व निरीक्षण टीम सदस्य अशोक ठाकुर ने अपनी जेब से दो बच्चियों की एफडी के लिए अपनी जेब से एक हजार रुपये देकर मुहिम की शुरुआत की। उन्होंने अध्यापिका द्वारा स्कूल के प्रति सच्ची लगन व मेहनत से कार्य करने, नामांकन को बढ़ाने के लिए प्रशंसा करते हुए इसी लगन से सभी अध्यापकों को कार्य करने का आह्वान किया स्कूल अध्यापिका ममता कुमारी ने बताया कि शिक्षण संस्थान को उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रयास अनवरत जारी रहेंगे।