FORD: मंदी की मार या कुछ और; 3200 कर्मियों की छंटनी करेगी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड

By: Jan 24th, 2023 10:29 am

बर्लिन। अमरीकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड जर्मनी के कोलोन शहर में स्थित अपने कारखाने से 3,200 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। आईजी मेटल मेटल प्रोड्यूसर्स यूनियन के अनुसार कंपनी ने अमरीका में उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करने की अपनी योजना को लेकर यह फैसला किया है। फोर्ड ने पहले जर्मनी में अपने कारखाने का पुनर्गठन किया था। तीन साल पहले कोलोन में करीब 18 हजार लोग काम करते थे, जबकि अब इनकी संख्या 14 हजार है।

स्थानीय मीडिया ने फोर्ड जर्मनी में कार्य परिषद के उपाध्यक्ष कैथरीना वॉन हेबेल का हवाले से बताया कि अगर प्रबंधन योजना को अमल में लाता है तो 3,200 नौकरियों तक की कटौती की जा सकती है। मीडिया में कार्य परिषद ने यूरोप में प्रबंधन द्वारा आंतरिक निर्देशों का हवाले से बताया कि दो बैठकों में कर्मचारियों को योजनाओं के बारे में बताया। कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। वर्तमान में फोर्ड के यूरोप में करीब 45 हजार कर्मचारी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App